Market capitalization क्या होता है ? उसके प्रकार

Be Expensive Reader… आप जानते है की हम यहाँ पर आप लोगों को शेयर मार्किट के सम्बंधित सभी टर्म को समजा रहे है ऐसे में हम आपको आज इस लेख के माध्यम से Market capitalization क्या होता है? उसे कैसे गिना जाता है? और शेयर मार्किट के एनालिसिस में इसे कैसे उपयोग में लिया जाता है उन सभी पर बात करेंगे|

बहुत से अधिक लोगो को हमने देखा है की बिना किसी जांच पड़ताल के शेयर की price अभी इतनी है जो आगे जाके इतनी हो सकती है ऐसे अँदाज लगाकर इन्वेस्ट करते है बाद में बड़ा नुकशान करावा बैठते है| कसीस भी प्रकार के इवेस्ट करने से पहले सभी तरह के टर्म और रेश्यो को समजना काफी आवश्यक है|Market capitalization क्या होता है, इस पर का यह लेख हमें आशा है की आपको पसंद आएगा|

Market capitalization क्या है?
(WHAT IS Market capitalization in Hindi )

Market capitalization = share price * Total number of share

Market capitalization formula for calculation

market capitalization को समजने और किसी भी कंपनी की market capitalization की गणना करने के लिए उस कंपनी की share price और Total number of share की जानकारी होनी आवश्यक है|

शेयर की price को तह करने में कई तरह के फैक्टर होते है जिसे शेयर की price को तय किया जाता है| शेयर की price को तय होने के बाद उसे कंपनी के कुल शेयर के साथ जोड़ देने से जो भी वैल्यू मिलती है उसे market capitalization कहते है|

Market capitalization की गणना कैसे की जाती है?(Example of calculating market capitalization)

उदहारण के तौर पर हम एक कंपनी को लेते है जिसका नाम है XYZ,

अब इस कंपनी XYZ की एक शेयर की price 1000 RS. है और,

उस कंपनी के total share 10000 है,

तो इस कंपनी की total market capitalization कुछ इस तरह होगी|

Market capitalization = share price * Total number of share
= 1000 * 100000
= 1,00,00,00,000

तो हमारी पसंद की हुई कंपनी की market capitalization 100 करोड़ है| यह ए उदहारण था लेकिन वास्तव में बड़ी बड़ी कंपनी की market capitalization इससे कई गुणा अधिक होती है| कंपनी को इसकी market capitalization के आधार पर विभाजित किया जाता है जिसे निम्न लिखित रूप से जाना जाता है|

Market capitalization प्रकार
(Types of market capitalization in stock market)

Market capitalization तिन प्रकार में विभाजित किया जाता है|

  • Small market capitalization
  • Mid-market capitalization
  • large market capitalization

सेबी(SEBI) ने 2017 में एक circular को रिलीज़ किया था जिसमे उसने market capitalization को किस तरह से विभाजित किया जाएगा वह समजाया था| SEBI की उस व्याख्या के आधार पर किस कंपनी को small market capitalization, Mid market capitalization और किसे large market capitalization कहा जाएगा उसे समजनेके लिए निचे दी गयी व्याख्या को समजे|

large market capitalization

large market capitalization company की SEBI के अनुसार व्याख्या : जिस भी कंपनी market capitalization value के अनुसार पहले नंबर से 100 number के बीच में आती है उसे large market capitalization company कहा जाता है|

यह कंपनीया मार्किट के 70% से अधिक स्टॉक हिस्से को समाहित करती है|

इसमे कोन सी कंपनी आती है उसे जानने के लिए nifty 100 को फॉलो कर सकते है| वहा पर आपको कोनसी कंपनी large market capitalization company के लिस्ट में आती है उसकी लिस्ट मिलेगी|

FunctionResult
रिटर्नमोडरेट
लिक्विडिटीखूब ज्यादा
रिस्ककम
वोलाटिलिटी (दिन में शेयर की price बढाती घटती है)कम
उदहारणTCS. रिलायंस
large market capitalization

Mid-market capitalization

Mid market capitalization की SEBI के अनुसार व्याख्या : जिस भी कंपनी market capitalization value के अनुसार 100 number से 250 number के बीच में आती है उसे large market capitalization company कहा जाता है|
यह कंपनीया मार्किट के 13% से अधिक से अधिक स्टॉक हिस्से को समाहित करती है|

इसमे कोन सी कंपनी आती है उसे जानने के लिए nifty 150 mid cap को फॉलो कर सकते है| वहा पर आपको कोनसी कंपनी Mid market capitalization company के लिस्ट में आती है उसकी लिस्ट मिलेगी|

FunctionResult
रिटर्नअधिक
लिक्विडिटीअधिक
रिस्कअधिक
वोलाटिलिटीअधिक
उदाहरणअप्पोलो टायर्स
Mid-market capitalization

Small market capitalization

small market capitalization की SEBI के अनुसार व्याख्या : जिस भी कंपनी market capitalization value के अनुसार 251 number से है उसे large market capitalization company कहा जाता है|इसमे कोनसी कंपनी आती है उसे कानने के लिए आपको nifty 250 small cap इंडेक्स को फॉलो कर सकते है| वहा पर किस किस कंपनी शामिल होती है उसकी information मिलेगी|

FunctionResult
रिटर्नबहोत अधिक
लिक्विडिटीकम
रिस्कबहोत अधिक
वोलाटिलिटीबहोत अधिक
उदाहरणअल्लाहाबाद बैंक
Small market capitalization

हमें आशा है की आपको Market capitalization क्या होता है और Types of Market capitalization क्या है उस पर का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा| अगर आपको इसमे अच्छी इनफार्मेशन मिली है तो आप इसे अन्य लोगो के साथ शेयर भी करे ताकि अन्य लोगो के पास भी यह इनफार्मेशन मिल शके|(Market capitalization क्या होता है)

यह भी पढ़े:

8 thoughts on “Market capitalization क्या होता है ? उसके प्रकार”

Leave a Comment