What is Equity Fund and Its Benefit in Hindi

क्या आप जानते है इक्विटी फंड क्या है(What is Equity Fund)? आज इन्टरनेट पर बहोत से आर्टिकल आपको Equity Fund पर मिल जायेगे लेकिन उसमे hindi में जो आर्टिकल है वह बहोत ही कम इनफार्मेशन देते है| आज के इस अर्टिकल के माध्यम से हम आपको इक्विटी के बारे में इनफार्मेशन देंगे जिसे आपको यह समजने में आसानी हो |

आप नए निवेशक हो तो शायद आप इसके बारे में बहोत ही कम इनफार्मेशन जानते होगे| हम आपको शेयर बाजार के सन्दर्भ में सभी इनफार्मेशन देंगे जिसे आपको यह जानकारी hindi में मिल सके और आसानी से समज सके| इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इक्विटी के सन्दर्भ में इनफार्मेशन देंगे|

शेयर बाजार से पैसे कमाने है तो आपके लिए हजारो रास्ते है लेकिन हम आपसे यह कहेगे की आपको शेयर बाजार के बुनियादी रास्ते हो ही अपनाना चाहिए|

इक्विटी फंड क्या है?(what is Equity Fund hindi)

Equity Fund से बहोत अधिक प्रमाण में मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन आप और हम यह जानते है की जिसमे रिस्क अधिक हो उसमे पैसे भी अधिक होते है| कंपनी का प्रदर्शन निवेशकों के मुनाफे को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इक्विटी में किया गया इन्वेस्ट का ज्यादातर भाग शेयर बाजार में इन्वेस्ट होता है इसी लिए होता है| आम तौर पर फण्ड का जो भी हिस्सा शेयर में इन्वेस्ट होता है उसे इक्विटी फंड कहा जाता है|

इक्विटी फंड के विभिन्न प्रकार क्या हैं?(Types of Equity Fund)

इन्वेस्ट में इक्विटी फण्ड के कई प्रकार है और इसे काफी अलग अलग तरह से विभाजित किया जाता है|

Equity Funds का वर्गीकरण कई प्रकार से किया जा सकता है. इक्विटी फंड्स मुख्य रूप से Large Cap, Mid Cap, और Small Cap में बंटे होते हैं. पर इनके आलावा भी कई और फंड्स होते है जैसे डाइवर्सिफाईड फंड्स और सेक्टर फंड्स, आइये जानते है इनके बारे में .

Large Cap Equity Funds :

इस प्रकार केEquity Funds में इन्वेस्टर का बड़ा हिस्सा large market capitalisation की समूह कंपनी में होता है| large market capitalisation वाली कंपनी का अच्छा भूतकाल होता है और इससे विश्वसनीय भी प्राप्त होती है| ये सभी कंपनी ने पिचाले काफी समय से लगातार अपने निवेशको को मुनाफा दिया है| Large Cap Equity Funds में स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों की तुलना में,बहोत कम जोखिम होता है साथ ही यह अपेक्षा में अच्छा रेतुर्न भी देता है| एक लम्बे समय के निवेश की रणनिति के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है|

Top 5 Large Cap Equity Funds

यहाँ पर निचे हमने top 5 Large Cap Equity Funds के एक्साम्प्ल दिए जिसे आप अपने इन्वेस्ट के लिए ध्यान में रख सकते है|

1ICICI Prudential Value Discovery Fund
2Kotak Select Focus Fund Regular Plan
3Mirae Asset India Equity Fund
4Invesco India Growth Fund
5Franklin India Flexi Cap Fund
Large Cap Equity Fund क्या है

Mid Cap Equity Funds :

Mid Cap कम्पनी का पुरे मार्किट में 80-90 % हिस्सा है| जिन भी कम्पनी का INR 500 से INR 10,000 करोड़ का मार्किट कैप है उन्हें इसमे सामिल किया जाता है| Mid Cap Equity Funds में केवल Mid Cap कंपनी में निवेश किया जाता है| इसमे जो भी कंपनी या समूह होता है वह लार्ज कैप के मुकाबले कम प्रतिष्ठीत होता है| इसमे निवेश करने से पहले थोडा रिसर्च करने की आवश्यकता होती है| अगर आप पहली बार इसमे निवेश करने जा रहे हो तो थोड़ी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए| इसमे जोखिम अधिक है और समय भी लम्बा हो सकता है|

Top 5 Mid Cap Equity Funds

निम्न लिखित पांच Mid Cap Equity Funds में अगर आप चाहे तो निवेश कर सकते है|

1Canara Robeco Emerging Equities Fund-Regular Plan
2Mirae Asset Emerging Bluechip Fund-Regular Plan
3L&T Midcap Fund
4Aditya Birla Sun Life Pure Value Fund
5Edelweiss Mid Cap Fund-Regular Plan
Mid Cap Equity Fund क्या है

Small-Cap Equity Funds :

जिनका मार्किट कैप सामान्य रूप से 500 करोड़ से कम है वह Small Cap Equity Funds में आते है| यह सभी Small Cap मार्किट में काफी संवेदनशील होती है| बाजार की एक छोटी मूवमेंट इस तरह की कंपनी को काफी बड़ा असर देती है| इस तरह के Small Cap में इन्वेस्ट करने से जोखिम बढ़ जाता है लेकिन कभी कभी मुनाफा भी बड़ा हो सकता है| यह कंपनी आक्रामक रिटर्न देने निवेशको के लिए है जो जोखिम भी उठा ने के लिए तत्पर हो|

Top 5 Small Cap Equity Funds

यहाँ हम आपको कुछ Small Cap Equity Funds के उदहारण दे रहे है जो top 5 Small Cap Equity Funds के रूप में अभी स्थापित है|

1HSBC Small Cap Equity Fund
2Franklin India Smaller Companies Fund
3DSP BlackRock Small Cap Fund
4SBI Small & Midcap Fund
5Reliance Small Cap Fund
Small Cap Equity Funds क्या है

ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम) या Tax Saving Funds:

ELSS फंड्स टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनमें अधिकांश फंड इक्विटी स्कीम में निवेश किए जाते हैं। ELSS एक इक्विटी निवेश है, इसलिए, यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो जोखिम के निवेश कर लाभ को प्राप्त करना चाहते है| इसमे 3 साल की लॉक-इन अवधि होती है। 80 सी, के आधार पर अगर कोई भी व्यक्ति ELSS जैसी Tax Saving Funds स्कीम में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का निवेश करके 46,800 रुपये तक कर लाभ प्राप्त कर सकता है। ELSS में अन्य कर बचत योजना भी है जैसे की एफडी, और NPS जिसमे भी यह लाभ होता है| इसमे अवधि पूरी होने के बाद ही पैसे निकाले जाते है|

Sector Funds and Thematic Funds

Sector Funds और Thematic funds इक्विटी म्यूचुअल फंड का ही एक भाग है, लेकिन यह अन्य इक्विटी फंडों से काफी अलग है|

सेक्टर फंड(Sector Funds) विशिष्ट क्षेत्रों या उद्योग जैसे बैंकिंग, रियल एस्टेट, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, ऊर्जा, आदि में से किसी एक क्षेत्र में जो अधिक मुनाफा दे सके इसमे इन्वेस्ट करने के लिए है| Thematic funds उन शेयरों में निवेश करते हैं जो किसी विशेष समय और अवसर में अच्छे से मुनाफा दे सके| सेक्टर फंड(Sector Funds) में मुनाफा भी अधिक है साथ ही जोखिम भी, इसे विशेषज्ञ के द्वारा रिसर्च करने के बाद इसमे निवेश किया जाता है|

इसमे आप अगर पैसे ऐसे क्षेत्रो में निवेश करते है जिसकी मांग भविष्य में बढ़ने वाली है तो आप अपने मुनाफे में पर्याप्त वृद्धि कर सकते है| चूने गए क्षेत्र में मंदी का दौर चलने पर भारी नुकशान भी उठाना पद सकता है| इसमे आप छोटा हिस्सा निवेश कर सकते है, अन्यथा टोकरी गिरने से सभी अंडे फुट सकते है|

Benefit of Equity fund
Benefit of Equity Fund क्या है

Equity Fund से लाभ (Benefit of Equity Fund in Hindi)

इक्विटी फंड में निवेश के कई प्रकार के लाभ है| हमने आपको निचे Benefit of Equity Fund दिए हुए हुए है जिसे आप पढ़ सकते है|

  • विशेषज्ञ धन प्रबंधन (Expert money management)
  • सुविधा(Convenience)
  • लिक्विडिटी(Liquidity)
  • विविधता(Diversification)
  • कम लागत(Low Cost)
  • लचीलापन(Flexibility)
  • व्यवस्थित निवेश(Systematic investments)

इक्विटी निवेश के लिए बहुत अधिक रिसर्च और उस क्षेत्र के सम्बंधित विशेष ज्ञान की आवश्यकता है। किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से पहले आपको यह समजने की आवश्यकता है की यह चुना हुआ क्षेत्र भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा|

इक्विटी फंड्स में निवेश कैसे करे(How to Invest in Equity)

Equity Funds में निवेश करना अब पहले के मुकाबल्र बहोत ही आसान है साथ ही अब किसी भी क्षेत्र की कोई भी इनफार्मेशन आसानी से मिल सकती है| आज यह भी समजने में आसानी होती है की ये क्षेत्र का भविष्य में प्रदर्शन कैसा रहेगा|

Equity Funds में निवेश करने के लिए आप किसी ब्रोकर की मदद ले सकते है या आप खुद भी इसमे इन्वेस्ट कर सकते है जो की ऑनलाइन उपलब्ध है|

हम आपको यह सलाह देते है की अगर आप नए है तो आपको ब्रोकर के माध्यम से आगे बढ़ना चाहिए| ब्रोकर के पास उस क्षेत्र का ज्ञान होता है जिसे आप अपने मुनाफे में उपयोग कर सकते है| धीरे धीरे जब आपको निवेश में अच्छे से ज्ञान हो जाए तब आप खुद निवेश कर सकते है| ब्रोकर के द्वारा आपसे फीस भी ली जाती है लेकिन उसके सामने आपको अपने निवेश का नुकशान होने की संभावना भी कम होती है|

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको Equity Funds क्या है, Equity Funds के प्रकार कौन से है, Equity Funds के फायदे क्या है(Benefit of Equity Fund) और इसमे निवेश कैसे करते है इस पर से विस्तृत जानकारी दी| हमें आशा है की आपको हमने Equity Funds के बारे में जो भी इनफार्मेशन दी है वह आपके लिए अच्छी साबित हो| अगर अभी भी आपको Equity Funds के सन्दर्भ में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पुछ सकते है| हमें आपको उत्तर देने में ख़ुशी होगी|

अगर आप और भी किसी विषय में ऐसी जानकारी चाहते है जो आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट या कांटेक्ट उस पेज पर जाकर बता सकते है हम आपको अवश्य उत्तर देगे|