What is Technical Analysis in Hindi? | Technical Analysis क्या है जाने हिंदी में

Technical Analysis in Hindi: क्या आप जानते है की टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis) क्या होता है? और टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से स्टॉक मार्किट में कैसे पैसे कमाए जा सकते है| अगर आप टेक्निकल एनालिसिस के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े जिसमे हमने आपके साथ टेक्निकल एनालिसिस की सबी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है|

किसी भी स्टॉक(Stock), Cryptocurrency, Future and Option(F&O) के भाव के बारेमे जानने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण रास्ते है, फंडामेंटल एनालिसिस(Fundamental Analysis) और टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis)

Technical Analysis के बारे में जानने के लिए तिन सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का जानना काफी आवश्यक है, जैसे की

  1. What is Technical Analysis?(टेक्निकल एनालिसिस क्या है?)
  2. How Technical Analysis Works?(टेक्निकल एनालिसिस काम कैसे करता है?)
  3. Why We need to learn Technical Analysis? (हमें टेक्निकल एनालिसिस क्यों सीखना चाहिए?)

यहाँ निचे हमने ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों के विस्तार से और आसान भाषा में उत्तर दिया है जिससे आपको टेक्निकल एनालिसिस के बारे में अच्छी जानकारी मिल सके|

What is Technical Analysis in Hindi?

पहले के मुकाबले अभी के समय में लोग फंडामेंटल से अधिक टेक्निकल एनालिसिस को महत्व देते है| क्योंकि फंडामेंटल में किसी भी स्टॉक के बारे में बहोत अधिक जानकारी की आवश्यकता होती है साथ ही उसका एनालिसिस करना भी आम लोगो के लिए काफी मुश्किल होता है| एसे टेक्निकल एनालिसिस की लोकप्रियता काफी बढ़ी है| क्योकि इसे सिर्फ “भाव भगवान् छे” कांसेप्ट के आधार पर देखा जाता है|

टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis in Hindi) को आसान भाषा में समझे तो “बाजार में घटने वाली घटनाओं के आधार पर या शेयर के भूतकाल के भाव और वॉल्यूम का एनालिसिस करके भविष्य में शेयर का मूल्य तय करने की एक प्रक्रिया को Technical Analysis कहा जाता है| “

क्या आप जानते है की मौसम की जानकारी और उसके बारे में की जाने वाली भविष्यवाणी भी एक तरह से टेक्निकल एनालिसिस ही है| जिस तरह से चार्ट में कैंडलस्टिक के एनालिसिस के द्वारा शेयर के ट्रेंड का पता लगाया जाता है उसी तरह मौसम विभाग में भी हवा के रुख और बादलो की स्थिति से मौसम की जानकारी मिलती है|

टेक्निकल एनालिसिस की शुरुआत सबसे पहले जापान ऐक राइस के व्यापारी ने शुरू की थी| जापान का व्यापारी “होम्मा मुनेहिसा” के द्वारा सबसे पहले राइस के भाव का अध्ययन करने के लिए मौसम और राइस की क्वांटिटी को आधार बनाकर टेक्निकल एनालिसिस शुरू किया था जिसकी वजह से वह राइस के भाव का एक सटीक अनुमान लगा सकते थे| राइस के भाव का अनुमान लगाकर उन्होंने काफी रुपये कमाए थे|

वर्तमान टेक्निकल एनालिसिस की शुरुआत चार्ल्स डाव ने की थी जिन्होने Dow Jones industrial Average और Wall Street Journal की शुरुआत की थी|

वेसे देखा जाए तो टेक्निकल एनालिसिस में तिन प्रकार के चार्ट होते है| इन में से किसी भी चार्ट के एनालिसिस करके आप स्टॉक के बारेमे जान सकते है| यह चार्ट कुछ इस तरह के होते है…

  • Line Chart(लाइन चार्ट)
  • Candlestick Chart(कैंडलस्टिक चार्ट)
  • Bar Chart(बार चार्ट)

What is Line Chart in Technical Analysis?

यह सबसे आसान प्रकार का चार्ट है जिसमे सिर्फ क्लोजिंग प्राइस को दर्शाया जाता है| इस चार्ट में दिन के ट्रेडिंग सेशन के दरमियान प्राइस कितना हाई हुआ या कितना निचे गया उसे नहीं दिखाया जाता| इसीलिए बहोत कम लोग इस प्रकार के चार्ट का उपयोग करते है|

What is a Bar Chart in Technical Analysis?

बार चार्ट का एनालिसिस लाइन चार्ट के एनालिसिस के मुकाबले काफी अच्छा और सटीक होता है| बार चार्ट का प्रत्येक बार उस समय मर्यादाओं में सबसे ऊँचा भाव, सबसे कम भाव, ओपन हुआ भाव और बंद हुआ भाव दर्शाता है| बायीं और की लाइन ओपन भाव को दर्शाती है जब की दाई और की लाइन क्लोज भाव को दर्शाती है| यह कैंडलस्टिक की तरह ही भाव को निर्देश करता है| अब बात करते है कैंडलस्टिक चार्ट एनालिसिस की|

What is Candlestick Chart in Technical Analysis?

टेक्निकल एनालिसिस में सबसे प्रचलित और लोकप्रिय कोई चार्ट है तो वह कैंडलस्टिक चार्ट है| इसे जापानीज कैंडलस्टिक चार्ट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि, इसे सबसे पहले जापान में बनाया गया था| बार चार्ट की तरह इसमें भी हाई, लो, ओपन और क्लोज चारो तरह के भाव को बताया जाता है|

ऊपर दिए गए तिन चार्ट पैटर्न के अलावा और भी चार्ट पैटर्न यूज़ होते है जैसे की होलो चार्ट, एरिया चार्ट, बेस लाइन चार्ट, हेइकिन अशी, रेनको, लाइन ब्रेक, कागी, पॉइंट एंड फिगर और रेंज| लेकिन इन चार्ट के यूज़ करने वालो की संख्या बहोत ही कम है| हमने इन सभी पर जानकारी दी है जिसे आप पढ़ सकते है|

Explore Other Technical Chart of Stock Market

  • What is Hollow Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Area Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Base Line Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Heikin Ashi Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Renko Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Line Brake Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Kagi Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Point and Figure Chart in Technical Analysis in Hindi?
  • What is Range Chart in Technical Analysis in Hindi?

How does Technical Analysis work? | टेक्निकल एनालिसिस कैसे कार्य करता है?

अभी तक हमने टेक्निकल एनालिसिस क्या है और इसे करने के लिए किन किन तरह के चार्ट को उपयोग में लिया जाता है उस पर चर्चा की | अब हम आपको “टेक्निकल एनालिसिस कैसे कार्य करता है?” पर विस्तार से जानकारी दे रहे है|

टेक्निकल एनालिसिस में “भाव(Price)” को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है| टेक्निकल एनालिसिस का आधार तिन चीजों पर धारणाओं पर है जैसे की

“किसी भी समय कोई भी एसेट्स की वैल्यू उसके सभी फंडामेंटल को रिप्रेजेंट करती है| (Stock Price reveals Everything)

किसी भी स्टॉक में आनेवाले अच्छे या बुरे परिणाम, रणनीतिक या प्रबंधीय निर्णय, लाभांश, बायबैक या कुछभी हमेशा स्टॉक मूल्य में दिखाई देगा। तकनीकी विश्लेषकों का यह मानना ​​है कि बाजार समाचार पर कैसे प्रतिक्रिया करता है वह प्राइस में दिखाई देता है। तकनीकी विश्लेषक समाचार को एनालिसिस करने से अधिक भाव को समजने में विश्वास करते है और भाव के आन्दोलन पर वह स्टॉक के फ्यूचर को प्रेदिक्ट करते है|

यदि कोई स्टॉक एक अपट्रेंड( ​​बुलिश ट्रेंड) या डाउनट्रेंड ( ​​मंदी ट्रेंड) का अनुसरण कर रहा है, तो यह ट्रेंड का पालन करना जारी रखेगा जब तक कि ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न नहीं बनता।

कोई भी स्टॉक का ट्रेंड अपने भूतकाल को रिपीट करता है|(Pattern repeat itself)

बाजार में नियमित रूप से होने वाली घटनाओं का एक निश्चित समूह होता है और उसी के आधार पर एक पैटर्न बनता है | और घटनाऐ दोहराए जाने पर मूल्य पैटर्न फिर से दोहराया जाएगा।

ऊपर दी गयी अवधारणाओं के आधार पर टेक्निकल एनालिसिस कार्य करता है| बाज़ार में कई तरह के सहभागी होते है जो की विविध समाचार या समय पर अपनी अलग अलग राय को रखते है और उसी राय के आधार पर वे बाजार में अपना ट्रेड रखते है| उनके सहयोग से बाज़ार में भाव में बदलाव आता है और एक पैटर्न का निर्माण होता है जिसे टेक्निकल एनालिस्ट अपनी स्किल के आधार पर एनालिसिस करता है|

Why We need to learn Technical Analysis?(हमें टेक्निकल एनालिसिस क्यों सीखना चाहिए?)

शेयर मार्किट में टेक्निकल एनालिसिस का महत्व अधिक है क्योंकि फंडामेंटल एनालिसिस करना हर किसी के लिए आसान नहीं है| और आहार आप चाहते है की शेयर मार्किट से पैसे बने तब आपके पास फंडामेंटल या टेक्निकल में से किसी एक शस्त्र का होना आवश्यक है|

फंडामेंटल के मुकाबले टेक्निकल एनालिसिस सिखने में सरल है| और यह बहोत ही अच्छी तरह से कार्य भी करता है| किसी भी लड़ाई में जितने के लिए आपके पास सबसे ताकतवर शस्त्र और सबसे अच्छी रणनीति होनी आवश्यक है| टेक्निकल एनालिसिस को आप शेयर मार्किट की जंग जितने के लिए एक ताकतवर शस्त्र और एक अच्छी रणनीति के रूप में देख सकते है|

टेक्निकल एनालिसिस किन टूल्स के माध्यम से होता है?

टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टूल्स का इस्तमाल किया जाता है जैसे की चार्ट, इंडिकेटर, oscillator इत्यादि|

विभिन्न लोगो ने अपने अनुभव के आधार पर अलग अलग गणितीय कैलकुलेशन करने के बाद कुछ टूल्स का निर्माण किया है जिसकी मदद से प्राइस में होने वाले बदलाव का अनुमान लगाया जा सकता है| निचे हमने कुछ इम्पोर्टेन्ट Tools के नाम दिए है जिसे सिख कर आप टेक्निकल एनालिसिस अच्छे से कर सकते है|

Tools For Technical Analysis

On-Balance VolumeMACDBollinger bands
Accumulation/Distribution LineRelative Strength IndexFibonacci retracement
Average Directional IndexStochastic OscillatorIchimoku cloud

ऊपर दिए गए टूल के अलावा और भी कई सारे उपयोगी टूल है जो की टेक्निकल एनालिसिस में काफी मदद करते है| उन टूल्स के बारे में अधिक पढने के लिए यहाँ क्लिक करे|

टेक्निकल एनालिसिस के सन्दर्भ में अन्य लेख को पढ़े

अगर आप तकनिकी विश्लेषण(Technical Analysis) को विस्तार से समजना चाहते है और यह कैसे किया जाता है तो यहाँ निचे दिए हुए लेख को अवश्य पढ़े जिससे शेयर मार्किट से कुछ पैसे कमा सके|

हमें आशा है की आपको टेक्निकल एनालिसिस क्या है? और यह कैसे कार्य करती है उस पर दी गयी जानकारी पसंद आई होगी| अगर आपको यह दी गयी किसी भी जानकारी में कोई भी प्रश्न है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें अवश्य बताये|

Leave a Comment