How to do Technical Analysis in Hindi | टेक्निकल एनालिसिस को कैसे किया है?

How to do Technical Analysis: टेक्निकल एनालिसिस क्या है और ये कैसे कार्य करता है ये हम सभी जानते है| अगर आप नहीं जानते तो हमारा यह लेख “What isTechnical Analysis in Hindi” अवश्य पढ़े जिसमे हमने आपसे टेक्निकल एनालिसिस(तकनीकी विश्लेषण) के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है| आज के इस लेख के माध्यम से हम आपसे किसी भी स्टॉक, फ्यूचर या आप्शन के टेक्निकल एनालिसिस को कैसे किया है? उसकी विस्तार से जानकारी देंगे|

How to do Technical Analysis in Hindi

टेक्निकल एनालिसिस एक ऐसी पद्धति है जिससे भूतकाल में स्टॉक के द्वारा की गयी मूवमेंट, क्वांटिटी, प्राइस का आन्दोलन, जैसे डाटा के माध्यम से आनेवाले समय में वह स्टॉक या एसेट किस दिशा में आगे बढेगा वह तय किया जाता है| लेकिन यह तय करना हर किसी के बस की बात नहीं है| यहाँ हमने आपसे कुछ स्टेप शेयर किये है जिसके माध्यम से आप किसी भी स्टोक का टेक्निकल एनालिसिस कर सकते है| टेक्निकल एनालिसिस एक फुलप्रूफ सिस्टम नहीं है परन्तु इससे आपकी प्रॉफिट में रहने की संभावना अधिक बढ़ जाती है|

Spotting The Trend(ट्रेंड की खोज करे)

तकनीकी विशलेषण के माध्यम से आप किसी भी स्टॉक, करेंसी, या फ्यूचर आप्शन में आसानी से ट्रेंड का पता लगा सकते है| किसी भी चार्ट में ट्रेंड का पता लगाने के लिए उसे अलग अलग टाइम फ्राम में देखना पड़ता है| अगर आप Intraday के लिए टेक्निकल एनालिसिस करना चाहते है तब आपको 5 min से 15 min के चार्ट पर निर्भर रहना चाहिए| अगर आप शोर्ट टर्म के लिए निवेश करते है तब घंटे की टाइम फ्रेम से Daily टाइम फ्रेम का उपयोग करना चाहिए| लोंगे टर्म के लिए आप Daily, Weekly, और Monthly चार्ट का उपयोग कर सकते है|

ट्रेंड का पता लगाना बहोत ही आसान है और एक बार इसका पता चले तब हम यह तय कर सकते है की इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए या नहीं|

  • Stock Market में ट्रेंड क्या है जाने हिंदी में

Finding support and resistance (सपोर्ट और रेसिस्टेंट खोजना)

एक बार सही से किसी भी स्टॉक या ओवरआल मार्किट का ट्रेंड पता लगाने के बाद आपको टेक्निकल एनालिसिस की मदद से सपोर्ट और रेसिस्टेंट की खोज करनी चाहिए| टेक्निकल एनालिसिस में कैंडलस्टिक चार्ट में इसे खोजना बेहद आसान है लेकिन कुछ अनुभव की भी आवश्यकता है| एक बार सही सपोर्ट और रेसिस्टेंट क खोज करने के बाद आपको स्टॉक की प्राइस सपोर्ट पर आने तक का इंतज़ार करना होगा| जब भी स्टॉक की प्राइस सपोर्ट पर रिवर्स पैटर्न दिखाए तब बी करना चाहिए| जब भी स्टॉक किसी भी रेसिस्टेंट पर आकर रूके तब उसे बेच देना चाहिए|

  • What is support and resistance in Hindi | सपोर्ट और रेसिस्टेंट क्या है?

पहले स्टेप में ट्रेंड का पता लगाने के बाद चार्ट में सपोर्ट और रेसिस्टेंट का पता लगाना चाहिए| अच्छे टेक्निकल एनालिस्ट बनने के लिए नियम को पूरी तरह से फॉलो करना चाहिए| एक बार पूरी तरह से एनालिसिस करने के बाद ही किसी स्टॉक में एंट्री लेनी चाहिए और सपोर्ट के निचे Stoploss रखना चाहिए| इस तरह से नियम को फॉलो करने के बाद आप शेयर मार्किट में टेक्निकल एनालिसिस के माध्यमसे एक प्रॉफिटेबल इन्वेस्टर या ट्रेडर बन सकते है|

Leave a Comment