All Stock Market Indicators in Hindi

Stock Market Indicators in Hindi: यहाँ हमने आपसे स्टॉक मार्केट के सभी महत्वपूर्ण इंडिकेटर – Stock Market Indicators की जानकारी Hindi में दी है|

Stock Market Indicators in Hindi

किसी भी स्टॉक का एनालिसिस दो प्रकार से किया जा सकता है, टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis) और फंडामेंटल एनालिसिस(Fundamental Analysis)| जैसे फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए कंपनी की बैलेंस शीट(Balance Sheet), Profit और Loss की जानकारी होनी आवश्यक है वैसे ही किसी भी स्टॉक के टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए विविध इंडिकेटर की आवश्यकता होती है|

क्या आप जानते है की इंडिकेटर क्या होता है? इंडिकेटर के माध्यम से कैसे टेक्निकल एनालिसिस किया जाता है? और कितने प्रकार के इंडिकेटर है? अगर नहीं जानते तो यह लेख पूरा पढ़े जिसमे हमने आपसे इंडिकेटर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर किया है|

What is Indicator in Hindi – इंडिकेटर क्या है?

इंडिकेटर एक टूल है जो की विभिन्न गाणितिक कैलकुलेशन के द्वारा बनता है जैसे की रेश्यो, एवरेज, इत्यादि| इसमे वह स्टॉक के प्राइस, वॉल्यूम(Trading Quantity), पिछले कुछ दिनों की प्राइस एवरेज इत्यादि के द्वारा विभिन्न गाणितिक सूत्रों से एक इंडिकेशन देता है की कब किस स्टॉक में क्या मूवमेंट आ सकती है, कब इसे खरीदना और कब इसे बेचना चाहिए|

हमें आशा है की आपको इंडिकेटर क्या है उसकी परिभाषा समज में आ गई होगी, लेकिन अगर अभी तक आपको यह समज में नहीं आया है तब भी कोई चिंता का विषय नहीं है क्योंकि हमें इंडिकेटर के माध्यम से कैसे प्रॉफिट करे यह सिखना है, नहीं की इंडिकेटर कैसे बनता है|

अब हम आपसे विभिन्न इंडिकेटर के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में उपयोग कर प्रॉफिट कर सकते है|

Top Ten Indicator of Stock Market in Hindi

यहाँ हमने आपसे दस सबसे बढ़िया, सबसे अधिक उपयोग में लिए जाने वाले और अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है की सबसे अच्छा संकेत देने वाले Stock Market Indicator की जानकारी दे रहे है|

  1. मूविंग एवरेज – Moving average (MA)
  2. एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज – Exponential moving average (EMA)
  3. स्टोकास्टिक ओस्सिल्लाटर – Stochastic oscillator
  4. Moving average convergence divergence (MACD)
  5. बोल्लिंजर बैंड – Bollinger bands
  6. Relative strength index (RSI)
  7. फिबोनाच्ची रिट्रेसमेंट – Fibonacci retracement
  8. इचिमोकू क्लाउड – Ichimoku cloud
  9. Standard deviation
  10. एडीएक्स – Average directional index

यहाँ निचे हमने ऊपर दिए गए सभी 10 महत्वपूर्ण Stock Market Indicator की जानकारी दी है| इनके बारे में समजने के लिए आगे पढ़े|

मूविंग एवरेज – Moving Average (MA)

Moving Averag - Stock Market Indicators

Moving Average जिसे “Simple Moving Average(SMA)” के नाम से भी जाना जाता है| इस मूविंग एवरेज का उपयोग स्टॉक के ट्रेंड को समजने में होता है साथ ही इसके माध्यम से हम सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में भी जान सकते है|

प्रसिद्द मूविंग एवरेज में 50 MA, और 200 MA है जिसका उपयोग अधिक प्रमाण में होता है| अगर आप मूविंग एवरेज के बारे में अधिक पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे|

एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज – Exponential Moving Average (EMA)

Exponential Moving Average (EMA) - Stock Market Indicators

Exponential Moving Average एक प्रकार की मूविंग एवरेज ही है लेकिन यह SMA से भिन्न है| SMA से विपरीत इसमे पिछले कम समय के और हाल के डाटा पर अधिक आधारित होता है जिससे इसकी विश्वसनीयता थोड़ी बढ़ जाती है|

इस मूविंग एवरेज को शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों के लिए उपयोग में लिया जा सकता है| जैसे की शोर्ट टर्म में 5 EMA, 9 EMA, 12 EMA, 26 EMA काफी प्रचलित है जब की लॉन्ग टर्म के लिए 50 EMA और 200 EMA काफी प्रचलित और उपयोगी है|

स्टोकास्टिक ओस्सिल्लाटर – Stochastic Oscillator

स्टोकास्टिक ओस्सिल्लाटर - Stochastic Oscillator - Stock Market Indicators

स्टोकास्टिक ओस्सिल्लाटर जो कि ट्रेंड की ताकत और गति को दिखाता है| इसका मुल्य 1 से लेकर 100 के बिच होता है| यह किसी परिसंपत्ति के विशिष्ट समापन मूल्य की समय के साथ उसकी कीमतों की एक सीमा से तुलना करता है

20 के निचे कि मुल्य को ओवरसोल्ड मार्केट और 80 से ऊपर एक ओवरबॉट मार्केट के रुप मे जान जाता है|

Moving Average Convergence Divergence (MACD)

Moving Average Convergence Divergence (MACD) - Stock Market Indicators

एमएसीडी(MACD) एक indicator है जो दो चलती औसत लाइन की तुलना करके गति में परिवर्तन का पता लगाता है।

Convergence‘ का अर्थ है कि दो चलती औसत लाइन एक साथ आ रही हैं जब कि “Divergence” का अर्थ है कि औसत लाइन एक दूसरे से दूर जा रही हैं।

बोल्लिंजर बैंड – Bollinger Bands

Bollinger Bands - Stock Market Indicators

Bollinger band एक ऐसा indicator है जो एक सीमा प्रदान करता है, किसी संपत्ति की कीमत आमतौर पर उसी सीमा के भीतर ट्रेड करती है। अगर अस्थिरता बढ़ती है तो बैंड की चौड़ाई भी बढती है| और अगर बैंड की चौड़ाई जीतनी कम होती है संपत्ति की कीमत उतनी ही स्थिर रहती है|

जब भी कोई स्टॉक बैंड की ऊपर की साइड ट्रेड करता हो तब उसे “overbought” और जब भी कोई स्टॉक बैंड की निचे की साइड ट्रेड करता हो तब उसे oversold के रूप में देखा जाता है|

Relative Strength Index (RSI)

RSI - Stock Market Indicators

यह काफी प्रचलित इंडिकेटर में से एक है| जो की गति, बाजार की स्थितियों और चेतावनी संकेतों की पहचान करने में मदद करता है| आरएसआई को 0 और 100 के बीच के आंकड़े के रूप में व्यक्त किया जाता है।

कुछ लोग इसे 30 से 70 और 40 से 60 के रूप में भी उपयोग करते है| लेकिन 30 से 70 सबसे अच्छा कार्य करता है और सही दिशा के तय करने में मदद करता है|

जब भी किसी स्टॉक में इसकी वैल्यू 70 से अधिक हो तब ओवरबॉट संकेत बताता है जब की 30 या उससे कम होने पर ओवरसोल्ड माना जाता है।

फिबोनाच्ची रिट्रेसमेंट – Fibonacci Retracement

फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट सपोर्ट और रेजिस्टेंस देखने में मदद करता है| इसके माध्यम से ट्रेडर को स्टॉपलोस और टारगेट को पहचानने में मदद मिलती है|

यह उस दर्शाता है की मार्केट कब अपने मौजूदा ट्रेंड के खिलाफ आगे बढेगा जिससे मार्केट में एक पुलबैक आएगा|

  • बोनाच्ची रिट्रेसमेंट – Fibonacci Retracement के बारे मे अधिक पढे:

इचिमोकू क्लाउड – Ichimoku Cloud

Ichimoku Cloud - Stock Market Indicators

इचिमोकू क्लाउड का भी कई लोग इस्तमाल करते है| इसका उपयोग भी अन्य इंडिकेटर की तरह सपोर्ट और रेजिस्टेंस देखने में होता है|

इसके आलावा यह उन लोगो के लिए काफी उपयोगी है जो की एक से अधि चीजो को चार्ट पर देखना चाहते है जैसे की मूल्य गति का भी अनुमान, वर्तमान समर्थन और प्रतिरोध स्तर इत्यादि|

Standard Deviation

Standard deviation एक इंडिकेटर है जो की चाल के आकार को मापने में मदद करता है अर्थात इससे यह पहचान सकते हैं कि भविष्य में कीमत में उतार-चढ़ाव की कितनी संभावना है।

Standard deviation के माध्यम से यह भविष्यवाणी नहीं की जा सकती की कीमत ऊपर जाएगी या नीचे|

एडीएक्स – Average Directional Index

Average Directional Index - Stock Market Indicators

Average Directional Index जो की एक एसा इंडिकेटर है जो की ट्रेंड की ताकत को दर्शाता है। इसका मूल्य 0 से 100 के बिच में होता है| जब भी यह 25 से अधिक हो तब मजबूत ट्रेंड को दर्शाता है और 25 के निचे का मूल्य होने पर उसे साइडवे के रूप में देखा जाता है|

यह 14 14 दिनों में मूल्य सीमा की चलती औसत पर आधारित होता है, इस इंडिकेटर में मूल्य तब भी बढ़ता है जब ट्रेंड डाउनसाइड हो या उप साइड|

अन्य इंडिकेटर – Other Indicator

यहाँ दिए गए इंडिकेटर के अलावा और भी कई इंडिकेटर है जो की इसमे प्रयोग में लिया जाते है जैसे की “Volume”, VWAP, RVI इत्यादि|

यहाँ निचे हमने कुछ और महत्वपूर्ण इंडिकेटर के नाम दिए जिस पर आप क्लीक करके इसके बारे में अन्य जानकारी पढ सकते है|

Advance/Decline LineHull Moving Average
Linear RegressionWeighted Moving Average
Stochastic RSI (STOCH RSI)Supertrend

Trading indicators का उपयोग करने से पहले आपको यह जानना चाहिए

ट्रेडिंग इंडिकेटर का उपयोग का उपयोग करने के लिए कुछ बातो का ख़ास ध्यान रखना चाहिए| जैसे की,

कभी भी किसी इंडिकेटर को अकेले उपयोग नहीं करना चाहिए| साथ ही एकसाथ कई सारे इंडिकेटर का उपयोग भी नहीं करना चाहिए| एक इंडिकेटर का उपयोग करने से लिया गया निर्णय गलत होने की संभावना बढ़ जाती है जब की एक साथ कई सारे इंडिकेटर का उपयोग करने से काफी कन्फ्यूजन हो सकती है|

सबसे पहले आप उन इंडिकेटर के माध्यम से एक स्ट्रेटेजी बना सकते है जो को आपको दो या तिन इंडिकेटर मिलकर बनी हो|

अगर आपने किसि ऐक इंडिकेटर के माध्यम से निर्णय लिया है तो उसे किसी दुसरे भरोसेमंद इंडिकेटर से क्रॉस वेरिफिकेशन अवश्य करना चाहिए|

हमें आशा है की आपको यहाँ दी गयी Stock Market Indicators in Hindi की जानकारी पसंद आई होगी| अगर आपको इस जानकारी से कोई प्रश्न या सुझाव है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स से हमें संपर्क कर सकते है|

Leave a Comment