What is Primary Market in Hindi ? | प्राइमरी मार्किट क्या है जाने हिंदी में

Primary Market in Hindi: यहाँ हमने आपसे Primary Market के सन्दर्भ में सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे शेयर की है| अगर आप Primary Market के बारे में नहीं जानते तो इस लेख को पूरा पढ़े|

Primary Market in Hindi

किसी भी व्यवसाय या कंपनी को आगे बढ़ने के लिए पैसे की काफी जरूरत होती है| पैसे की माध्यम से ही वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती है| और इसीलिए पैसे को प्राप्त करने के लिए कंपनी अपने शेयर या बोंड निवेशको को बेचती है और निवेशको से पैसे को प्राप्त करती है| यह निवेशको के माध्यम से पैसे को प्राप्त प्राइमरी मार्किट में किया जाता है|

प्राइमरी मार्किट में निवेश किया गया पैसा सीधा कंपनी के पास जाता है जब की कंपनी के शेयर या बोंड सीधे निवेशक के पास जाते है, जिससे वह उस कंपनी में भागिदार बनते है|

प्राइमरी मार्किट में कोई भी कंपनी निचे दिए गए तरीके से पैसे को इकठ्ठा कर सकती है| जैसे की…

  • Public Issue
  • Privet Placement
  • Right Issue

Public Issue:

जब भी कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को पुब्लिक को बेचती है तो वह IPO(Initial Public Offering) के माध्यम से बेचती है| बाद में यहाँ मिले हुए शेयर को secondary Market में बेचा जा सकता है| इसके बारे में अधिक पढ़ने के लिए ऊपर दी गयी लिंक पर क्लीक करे|

Privet Placement:

यहाँ कम्पनी प्राइवेट प्लेसमेंट में पब्लिक की जगह कुछ सिलेक्टेड इन्वेस्टर को ही अपना शेयर बेचती है जैसे कि Mutual Fund, Insurance Company, Banks, Venture Capitalists इत्यादि.

Right Issue:

इसा तरीके में कंपनी किसी नए निवेशको को अन्दर नहीं लाना चाहती| कंपनी अभी मौजूद इन्वेस्टर के माध्यम से वे फण्ड को एकत्रित करती है और उसके बदले में वह योग्य शेयर को देती है| यहाँ शेयर की प्राइस बाज़ार के प्राइस से कम होती है| कंपनी पहले से ही कुछ अनुपात तय कराती है और उसी के हिसाब से कोई इन्वेस्टर इसमे हिस्सा खरीद सकता है|

प्राइमरी मार्केट एक ऐसा मार्किट है जहा पर आप कंपनी के शेयर को सिर्फ खरीद ही सकते है लेकिन उसे बेच नहीं सकते| यहाँ से ख़रीदे हुए शेयर को बेचने के लिए निवेशक को सेकेंडरी मार्किट में जाना पड़ता है| सेकेंडरी मार्किट यानी स्टॉकएक्सचेंज जो की खरीदने और बेचने वालो के बिच में एक माध्यम की तरह काम करता है|

यहाँ हमने आपसे प्राइमरी मार्किट(Primary Market) के सन्दर्भ में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है| अगर आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए तो निचे दिए गए लेख को अवश्य पढ़े|

  • What is Secondary Market in Hindi?
  • Difference Between Primary and Secondary Market in Hindi

FAQ – Primary Market in Hindi

प्राइमरी मार्किट क्या है?

प्राइमरी मार्किट एक माध्यम है जिसकी मदद से कोई भी कंपनी अपने विकास के लिए फण्ड को एकत्रित कर सकती है| यहाँ तिन प्रकार से फण्ड एकत्रित किया जा सकता है|
Public Issue
Privet Placement
Right Issue

प्राइमरी मार्किट में शेयर कैसे ख़रीदे?

प्राइमरी मार्किट में शेयर को IPO, Privet Placement या Right Issue के माध्यम से शेयर को ख़रीदा जा सकता है|

प्राइमरी मार्किट में शेयर कैसे बेचे?

Primary Market में शेयर को बेच नहीं सकते| IPO या अन्य माध्यम से जब भी आप किसी शेयर को खरीदते हो तो उसे बेचने के लिए सेकेंडरी मार्किट में जाना पड़ता है| NSE या BSE के माध्यमसे आप इसे बेच सकते है|

Leave a Comment