What is Affiliate market in hindi | Affiliate market क्या है

हेल्लो दोस्तों Be Wealthy के इस नए लेख में आपका स्वागत है| पिछले आर्टिकल में हमने youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है उस सन्दर्भ में आपसे बात की थी| आज के इस लेख में हम आप से एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing program) के बारे में बताएँगे| एफिलिएट मार्केटिंग एक खास प्रकार का बिज़नस मॉडल है जो बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट के सेल को बढ़ने के लिए इस्तमाल करती है| अगर आप Online Earning करना चाहते है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) सबसे बढ़िया टूल साबित हो सकता है| एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे एअर्निग करने से पहले कुछ बाते आपको समाजनी आवश्यक है वो भी आपको हम बताएंगे |

YOUTUBE से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए क्लिक करे

Affiliate Market कैसे कार्य करता है

हमने आपको पहले ही कहा की यह एक ख़ास प्रकार का बिज़नस मॉडल है,जिसे बड़ी बड़ी कंपनी अपनाती है| इस बिज़नस मॉडल में भी एनी की तरह तिन फास्टर होते है पहला आप ,दूसरा कंपनी और तीसरा प्रोडक्ट का खरीददार| इस मॉडल में जो एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) से जुड़ना चाहता है उसे कंपनी की प्रोडक्ट को सेल करना होता है अपने ऑडियंस में और उस बिक्री में से कंपनी कुछ कमीशन देती है| मोटा मोटा कुछ इस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग work करता है|

Affiliate Market में भविष्य क्या है

पहले के समय में इस तरह की मार्केटिंग फ़ील्ड में की जाती थी जिसमे जो आज भी चलती है| अगर हम वर्तमान और भविष्य की बात करे तो अब धीरे धीरे समय बदल रहा है लोग online शोपिंग की और काफी बढ़ गए है| एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) online शोपिंग के साथ ही जुडा हुआ है इसी लिए इसके भविष्य के बारे में कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए| आज हर क्षेत्र की लगभग सभी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) के बिज़नस मॉडल को अपनाए हुए है| एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नस मॉडल है जिसमे इससे जुड़े सभी को लाभ होता है| अगर आपको online मार्केटिंग के बारे में थोड़ी भी समाज है तो आप आसानी से ये समाज सकेंगे की एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) का भविष्य काफी बढ़िया होने वाला है|

Earn online-affiliate marketing in Hindi
Affiliate Marketing

एफिलिएट प्रोग्राम कोन ज्वाइन कर सकता है? Who can join

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) से जुड़ना बहोत ही आसन है और इससे हर कोई जुड़ सकता है| लेकिन कुछ कंपनी ऐसी भी है जो इसमे भी क्राइटेरिया रखती है| लेकिन ज्यादातर कंपनी इससे जुड़ने के लिए कोई बड़ी requirement नहीं मांगती| हमने अपने अनुभव से यह पाया है की अगर आपको ऑडियंस के साथ तालमेल बनाना आता हो तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए बहोत ही बड़ा इनकम का सोर्स भी बन सकता है|

Why doesn’t everyone get success

कौन एफिलिएट मार्केटिंग में सफल हो सकता है उसे जानने के लिए आपको उसके पीछे की कुछ आवश्यक बातो को जानना बेहद ही जरूरी है| एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) से हर कोई कंपनी के साथ जुड़ सकता है लेकिन पैसे कमाने में 90%से अधिक लोग फ़ैल हो जाते है क्योंकि वो इसको अच्छी तरह से समजे ही नहीं है| हम आगे के लेखो में आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े कुछ टिप्स और ट्रिक शेयर करने वाले है जिसे पढ़ कर आप भी सफल हो सकते है और अच्छा पैसा कम सकते है|

Top TEN Website for Affiliate Marketing

निचे दी गयी कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस काफी फेमस है और इसे बड़े बड़े अफ्फिलिअटर उसे भी करते है आगे के लेख में हम आपको इस में विस्तार से माहिती देंगे जिसे आप इससे जुड़ सके और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कम सके|

अगर आप ऊपर दी गए किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आप उनके नाम पर टच करे|

Affiliate marketing में क्या सावधानी रखनी चाहिए|

  • अगर आप किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो सबसे पहले उस मार्केटिंग कंपनी आपको क्या बेचने को कहेंगी उस पर अपना थोडा ध्यान दे| एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) का सबसे बड़ा आधार ही विश्वास है| लोगो का आप पर जितना अधिक विश्वास होंगा वो आपको उतना ही अधिक earn करवाएंगे| एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले आपको अपने ऑडियंस का विशवास जितना आवश्यक है|
  • दूसरी सबसे महत्व की बात आपके पास ऑडियंस होना आवश्यक है | 90% लोग जो इसमे सफल नहीं हो पाते वो सिर्फ इन दो कारण से ही असफल होते है | कुछ लोगो लोगो पर विश्वास की कमी होती है तो कुछ लोग के पास ऑडियंस की कमी होती है|
  • इन दोनो को अच्छी तरह से समजने के बाद जिस भी एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ना चाहते है उसकी टर्म एंड कंडीशन अथवा प्राइवेसी एंड policy को अवश्य पढ़ना चाहिए|
  • अगर आपको लगता है की आप इसमें अच्छा कर सकेंगे तो आपको उस (Affiliate marketing program) के payment और कमीशन के बारे में भी जानना आवश्यक है|

जाने share market क्या है ?

हमें आशा है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा| अगर आप को एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing program) के सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो आप इस आर्टिकल के निचे कमेंट कर सकते है या फिर contact us पेज में जाकर हमसे सीधे संपर्क कर सकते है|

6 thoughts on “What is Affiliate market in hindi | Affiliate market क्या है”

Leave a Comment