peltzman effect in hindi: अगर आप कोरोना सम्बंधित समाचार पढ़ते है तो आपने पेल्ट्जमैन प्रभाव(peltzman effect) के बारे में सूना होगा| आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ पेल्ट्जमैन प्रभाव क्या है(peltzman effect in hindi) पर जानकारी देंगे|
हम सभी जानते है की हमारे देश में 16 जनवरी से पुरे भारत में वेक्सिनेशन शुरू हो चुका है और उसमे भी 1 मे से 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगो को वेक्सिन दी जाने वाली है| पहले ऐसा लगता था की जैसे जैसे वेक्सिनेशन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी वेसे वेसे भारत में केसों की संख्या में कमी नजर आयेगी लेकिन अभी के समय ऐसा कही पर होता दिखाय नहीं दे रहा है| इसलिए एक नया प्रश्न खड़ा हुआ है की क्या वेक्सिनेशन प्रक्रिया का और केसों की बढ़ती संख्या के बिच कोई कनेक्शन है?
What is Peltzman effect in Hindi
बात 1960 की है जब अमेरिका में एक नया क़ानून बनाया गया था की सभी कार चालको को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट को बांधना है| जिससे कार एक्सीडेंट में होने वाली मौत को घटाया जाये| उस समय वहा के इकोनॉमिस्ट सेम पेल्ट्जमैन(Sam Peltzman) ने एक न्यूज़ पेपर में अपना रिसर्च पब्लिश किया जिसमे सामान्य धारणाओं के विपरीत मौत इंजरी की घटनाएं बढ़ी होने का दावा किया|
सेम पेल्ट्जमैन(Sam Peltzman) ने अपने रिसर्च में यह बताया था की कार चालको को सीट बेल्ट से जो सेफ्टी का अहसास हुआ उन वजह से उन्होंने दुसरे लोग है जैसे की साईकिल चलाने वाले, या फूटपाथ पर चलने वाले उन लोगो को अधिक नुकशान पहुचाया जिस वजह से नए क़ानून के बावजूद मौत इंजरी की घटनाएं बढ़ी|
What is the connection between Peltzman effect and Coronavirus | कोरोना और पेल्ट्जमैन प्रभाव के बिच क्या अंतर है?
अब हम इस इफ़ेक्ट को कोरोना से संबधित करके देखे तो जब से टीकाकरण की प्रकिया शुरू हुई है तब से लोगोने अपनी सेफ्टी पर ध्यान देना थोडा कम कर दिया है| वह खुले आम बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है, और कोविड की कुछ भी गाइड लाइन को फॉलो नहीं करते, क्योंकि वह ऐसा मान रहे है की टीका लगाने से वह बच जायेगे|
अब ऐसा कुछ लोगो ऐसा मान रहे है की यह Peltzman effect जैसी घटना बनती जा रही है| लोग टीकाकरण बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है, और कोविड की कुछ भी गाइड लाइन को फॉलो नहीं करते जिसकी की वजह से वह कोरोना वायरस के कैरियर बनाते जा रहे है| जिसकी वजह से और भी लोग कोरोना से संक्रमित होते जा रहे है|
हम क्या कर सकते है?
कोरोना के इस विपरीत समय में हमें टिका लेने के बावजूद सभी नियमो और गाइड line का पालन करना है क्योंकि टिका लेने के बाद हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति बढती है लेकिन वेसे लोग जिन्होंने ने अभी तक टिका नहीं लिया है उनके लिए हम संकट न बने उसका ध्यान रखना है|
हमें आशा है की आपको पेल्ट्जमैन प्रभाव क्या है (peltzman effect in hindi) उस पर पूर्ण जानकारी मिली होगी| अगर आपको इस विषय में कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है| कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करे | खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे|