All About RAM in Hindi
What is RAM in Hindi: हेल्लो फ्रेंड्स आज आज के इस लेख में हम आपसे RAM kya hai पर बात करेंगे| Mobile में या computer आने वाली RAM क्या कार्य करती है, RAM कितनी होनी चाहिए और कैसे रेम बढ़ा सकते है|
हमारा RAM पर यह आर्टिकल आपको देने के पीछे का मुख्य ध्येय आपको टेक्नोलॉजी के विविध ज्ञान से परिपूर्ण करना है ताकि हम भी अपना मकसद Be Expensive पूर्ण कर सके| अभी तक हमने आपको विविध विषय जैसे की प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसी कई चीजो पर सभी इनफार्मेशन दी हुई है| आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको RAM in Hindi में इनफार्मेशन देंगे जिसे आपको रेम का सभी ज्ञान परिपूर्ण हो सके|
Ram kya hai?
(WHAT IS Mobile RAM ?)
RAM = RANDOM ACCESS MEMORY
RAM Meaning (Ram kya hai)
रेम एक तरह से बहोत ही फ़ास्ट मेमोरी होती है | RAM, CPU और Storage के बिच में एक ब्रिज की तरह काम करती है | जब भी कोई भी Device में CPU को कार्य करने के लिए कोई फाइल चहिए तो उस फाइल को Internal Storage या फिर External Storage में जहा भी हो वहासे उठाकर CPU को देने का काम रेम का होता है | RAM जीतनी बड़ी होंगी उतना ही उसे फाइल Storage करने में और फाइल को Internal Storage से CPU तक पहोचाने में कम समय लगेंगा और आपकी Device की स्पीड भी बढेंगी |
जब भी आप Device में कोई काम कर रहे होते है या Pubg जैसी बड़ी गेम खेल रहे होते है तो उसके समबन्धित सारी फाइल रेम अपने में Storage कर लेता है जिसे जब भी CPU को उन में से किसी भी फाइल की जरूरत हो तब रेम उसको तत्काल से उस फाइल को प्रोवाइड कर सके| अगर रेम कम होती है और आप एक से ज्यादा एप्लीकेशन पर काम कर रहे हो तब रेम उन में से किसी दो या तिन पर काम करेंगी| बाकी फाइल को अपनी मेमोरी से हटा देंती है | बाद में जब आप फिरसे पहली वाली Application को ओपन करेंगे तब रेम को उसकी फाइल फिरसे लोड करनी पड़ेंगी और इसमे थोडा समय भी लग सकता है इसी लिए रेम जीतनी बड़ी होती है उतनी ही वह Multitasking के लिए काफी अच्छी होती है |
मोबाइल मे रेम कितनी होनी चाहिए
(How much Mobile RAM should be?)
RAM कितनी होनी चाहिए यह समजने के लिए आप उस Device का Use क्या करने वाले हो वह बड़ा महत्व रखता है | अगर आप Mobile को सिर्फ बात करने केलिए ही Use करने वाले हो तो आपके लिए 1 GB RAM बहोत होती है लेकिन आप उसमे गेमिंग के साथ दूसरी भी एप्लीकेशन चलाना चाहते हो तो आपको उसके लिए रेम ज्यादा चाहिए |
अभी के लिए देखे तो 3 GB RAM होना ठीक ठीक माना जाता है क्योंकि एप्लीकेशन की साइज़ भी इतनी बढ़ रही है | रेम जीतनी ज्यादा हो उतना ही अच्छा होंगा क्यों की अब Application की साइज़ दिन प्रतिदिन बढती है लेकिन रेम एक ऐसी चीज़ है जो कभी बढाई नहीं जा सकती(फिर भी RAM बढ़ाने के कुछ रस्ते है*) |
Mobile को Root करने के बाद ही RAM Increase किया जा सकता | इसलिए पहले से RAM जीतनी अधिक हो उतना ही अच्छा होता है | रेम बहोत ही Fast Memory होती है Internal Storage या एक्सटर्नल Storage उसको कही भी टक्कर नहीं दे सकती है |
रेम की स्पीड क्या होती है?
(Speed of RAM)
Processor की तरह रेम मे भी उसकी स्पीड होती है क्योंकि रेम में भी Processor की तरह Clock आती है | अलग अलग रेम की स्पीड अलग अलग होती है | कोई RAM 500 Megahertz की तो कोई 800 Megahertz की होती है लेकिन ये जीतनी अधिक होती है उतना ही अच्छा रहता है |
RAM के प्रकार (Types of RAM)
RAM के दो प्रकार होते है जो की निचे दिए गए है,
- Static RAM
- Dynamic RAM
अब हम दोनों RAM की खासियत और तफावत को एक टेबल के माध्यम से समजते है जिसे समजने में आसानी हो,
Static RAM | Dynamic RAM | |
उपनाम | इसे SRAM के नाम से भी जाना जाता है| | इसे DRAM के नाम से भी जाना जाता है| |
रिफ्रेश | इसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं है | इसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता है |
रिफ्रेश सॉफ्टवेर | रिफ्रेश करने के लिए अलग program की आवश्यकता नहीं| | रिफ्रेश करने के लिए अलग program की आवश्यकता है| |
कीमत | SRAM को बनाने में पैसे अधिक लगते है | DRAM को बनाने में पैसे कम लगते है |
कैश मेमोरी | उपयोग होता है | कैश मेमोरी का उपयोग नहीं होता| |
ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर | ट्रांजिस्टर का उपयोग होता है | ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर दोनों का उपयोग होता है| |
Mobile रेम कैसे बढाये
(How to Increase Mobile RAM)
किसी भी Mobile या अन्य Electronic Device में RAM काफी महत्व रखता है | ऐसे में जब किसी भी Device की रेम कम होतो उससे काम लेने में काफी समस्या आ सकती है, और तब किसी भी व्यक्ति के दिमाग में यही प्रश्न होता है की “How to Increase RAM ?” |
Increase RAM on Android पर आपको ऐसे दो तरीके बताएँगे जिसे आप RAM Increase कर सकते है | पहला है “INCREASE RAM IN ANDROID PHONE USING APP” जिसमे हम Mobile में Application की मदद से रेम को बढ़ा सकते है और दूसरी मेथड है, “Increase RAM with Rooting device” | आज के इस लेख में हम दोनों मेथड के बारे में विस्तृत में माहिती प्रदान करेंगे लेकिन पहले हमें रेम को बढाने की आवश्यकता क्यों होती है उस पर बात करते है |
रेम बढ़ानी क्यों पड़ती है?
(Why does Ram need to be increased?)
पुराने Android अभी स्लो हो गये है| साथ ही पहले जोभी एप्लीकेशन कम Space ले रही थी वह आज Update होते हुए काफी Space लेने लगी है | ऐसे में जब कम RAM वाला Mobile इस प्रकार की एप्लीकेशन हो या High Graphics वाली कोई गेम हो तो उसे लोड नहीं कर पायेगा और Mobile Slow हो जाता है| ऐसी एप्लीकेशन या गेम को लोड करने की लिए रेम को ज्यादा Space की आवश्यकता होती है और ऐसा नहीं होने से कभी कभी Mobile Hang भी हो जाता है | अब बात करते है Mobile की रेम कैसे बढाई जा सकती है उस पर|
एप्लीकेशन की मदद से रेम को बढ़ाये
(INCREASE THE MOBILE RAM WITH APPLICATION)
रेम को बढ़ने के लिए जोभी एप्लीकेशन आती है उसे RAM Expander एप्लीकेशन कहा जाता है |अगर आप Mobile की रेम बढ़ाना चाहते है तो ROEHSOFT RAM EXPANDER (SWAP) एप्लीकेशन आपके लिए काफी काम आ सकती है | यह एक ऐसी अमेजिंग एप्लीकेशन है जो आपको आपकी Hard Drive Partition करने की सुविधा प्रोवाइड करती है | जिससे आप अपनी हार्ड ड्राइव के कुछ हिस्से को रेम की तरह Use कर सकते है | ROEHSOFT RAM EXPANDER (SWAP) एप्लीकेशन आपको गूगल के Playstore में ही मिल जायेंगी | वहा जाकर आप इस Application को Mobile में Install कर सकते है | जब यह एप्लीकेशन Install हो जाये तो उसे ओपन करने के बाद आप अपनी रेम को बढ़ा सकते है |
Rooting की मदद से Mobile की रेम को बढ़ाये (INCREASE THE MOBILE RAM WITH USING ROOTING SYSTEM)
इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होंगा की आपकी Device यानी Mobile में Class 4 या उससे ज्यादा अच्छा MEMORY CARD हो | ऐसा होना आवश्यक है क्योंकि RAM बहोत High Speed Memory होती है उसके Compare में SD card स्लो होने की वजह से वह रेम की तरह काम नहीं कर सकता है | इस तरीके से रेम को बढ़ने के लिए आपको Device या Smartphone और टेबलेट का Rooted होना आवश्यक है |
जोभी Device की RAM को बढानी है वह Swapping को सपोर्ट करनी आवश्यक है | बाद में आप कोई भी टूल से SD Card की Swapping कर सकते है | टूल से SD card का पार्टीशन किया जा सकता है और उसको बाद में एंड्राइड की रूट Device के साथ कनेक्ट करके आप SD card की Space को RAM की तरह Use कर सकते है|
NOTE: RAM को बढ़ाना थोडा जटिल कार्य है इस लिए आपको इस सन्दर्भ में थोड़ी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए| एक बार इस प्रक्रिया में गलती करने पर Mobile की warrenty भी चली जाती है और कभी कभी डिवाइस भी फैल हो जाती है|
हमें आशा है की आपको हमारा यह लेख RAM क्या है(What is RAM in Hindi) और Mobile की RAM कैसे बढायें पसंद आया होंगा और आपको कुछ अच्छी इनफार्मेशन मिली होंगी| Be Techy में हम आपको टेक्नोलॉजी पर विविध प्रकार के लेख देते है जो आपको टेक्नोलॉजी का ज्ञान देंगे और आपको टेक्नोलॉजी पर up to date रखे| अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर भी जरूर करना ताकि दूसरो को भी अच्छी इनफार्मेशन मिल सके धन्यवाद |
1 thought on “RAM क्या है | Mobile RAM को कैसे बढ़ाये”