Counting in Hindi from 1 to 100 [Learn Hindi]

Counting in Hindi from 1 to 100
(हिंदी की गिनती 1 से 100 तक)

यहाँ पर हम आपको Number names in Hindi from 1 to 100 के बारे में सिखाने का प्रयत्न करेंगे| हिंदी में बोलने या हिंदी में लिखने का सिखने की इच्छुक लोगो के लिए Counting in Hindi from 1 to 100 काफी लाभदायक साबित हो सकता है|(हिंदी की गिनती 1 से 100 तक)

Counting in Hindi from 1 to 100 के द्वारा हम आपसे हिंदी में 1 से लेकर 100 तक की सभी संख्या को इंग्लिश(English) और हिंदी(Hindi) में किस तरह से अंको में लिखा जाता है और किस तरह शब्द में लिखा जाता है उस पर इनफार्मेशन देंगे|

हम आपको यह एक Image के रूप में भी इसे देंगे और एक PDF के रूप में भी देंगे| आप PDF Counting in Hindi from 1 to 100 के इस chart को Download भी कर सकते ह| इस PDF को download करने के लिए निचे लिंक दी जायेगी जिसे download कर सकते है|

Number names in Hindi from 1 to 50

यहाँ पर हमने आपसे 1 से 50 तक के English Number को Hindi में कैसे लिखा जाता है उसे दिखाया है|

1 – 50 Number in English1 – 50 Number in Hindi1 – 50 Number in word in HindiEnglish -Hindi word
1एकEk
2दोDo
3तीनTeen
4चारcāra
5पांचpāṃca
6छःchaḥ
7सातsāta
8आठāṭha
9नौnau
10१०दसdasa
11११ग्यारहgyāraha
12१२बारहbāraha
13१३तेरहtēraha
14१४चौदहcaudaha
15१५पंद्रहpaṃdraha
16१६सोलहsolaha
17१७सत्रहsatraha
18१८अट्ठारहaṭṭhāraha
19१९उन्निसunnisa
20२०बीसbīsa
21२१इक्कीसikkīsa
22२२बाईसbāīsa
23२३तेईसtēīsa
24२४चौबीसchaubīsa
25२५पच्चीसpaccīsa
26२६छब्बीसchabbīsa
27२७सत्ताईसsattāīsa
28२८अट्ठाईसaṭṭhāīsa
29२९उनतीसunatīsa
30३०तीसtīsa
31३१इकतीसikatīsa
32३२बत्तीसbattīsa
33३३तैंतीसtaiṃtīsa
34३४चौंतीसcauṃtīsa
35३५पैंतीसpaiṃtīsa
36३६छ्त्तीसchattīsa
37३७सैंतीसsaiṃtīsa
38३८अड़तीसaṛatīsa
39३९उनतालीसunatālīsa
40४०चालीसcālīsa
41४१इकतालीसikatālīsa
42४२बयालीसbayālīsa
43४३तैंतालीसtaiṃtālīsa
44४४चौंतालीसcauṃtālīsa
45४५पैंतालीसpaiṃtālīsa
46४६छियालीसchiyālīsa
47४७सैंतालीसsaiṃtālīsa
48४८अड़तालीसaṛatālīsa
49४९उनचासunacāsa
50५०पचासpacāsa
Counting in Hindi from 1 to 100(हिंदी की गिनती 1 से 100 तक)
  • Counting in Hindi from 1 to 50 को PDF Download() करने के लिए यहाँ क्लिक करे : Click Here

Number names in Hindi from 51 to 100

यहाँ पर हमने आपसे दुसरे 1 से 50 तक के English Number को Hindi में कैसे लिखा जाता है उसे दिखाया है| अब Counting in Hindi from 1 to 100 के दुसरे हिस्से में Number names in Hindi from 51 to 100 को सिखा रहे है|

51 – 100 Number in English51 – 100 Number in Hindi51 – 100 Number in word in HindiEnglish -Hindi word
51५१इक्यावनikyāvana
52५२बावनbāvana
53५३तिरेपनtirēpana
54५४चौवनcauvana
55५५पचपनpacapana
56५६छप्पनchappana
57५७सत्तावनsattāvana
58५८अट्ठावनaṭṭhāvana
59५९उनसठunasaṭha
60६०साठsāṭha
61६१इकसठikasaṭha
62६२बासठbāsaṭha
63६३तिरसठtirasaṭha
64६४चौंसठcauṃsaṭha
65६५पैंसठpaiṃsaṭha
66६६छियासठchiyāsaṭha
67६७सड़सठsaṛasaṭha
68६८अड़सठaṛasaṭha
69६९उनहत्तरunahattara
70७०सत्तरsattara
71७१इकहत्तरikahattara
72७२बहत्तरbahattara
73७३तिहत्तरtihattara
74७४चौहत्तरcauhattara
75७५पचहत्तरpacahattara
76७६छिहत्तरchihattara
77७७सतहत्तरsatahattara
78७८अठहत्तरaṭhahattara
79७९उनासीunāsī
80८०अस्सीassī
81८१इक्यासीikyāsī
82८२बयासीbayāsī
83८३तिरासीtirāsī
84८४चौरासीcaurāsī
85८५पचासीpacāsī
86८६छियासीchiyāsī
87८७सतासीsatāsī
88८८अठासीaṭhāsī
89८९नवासीnavāsī
90९०नब्बेnabbē
91९१इक्यानबेikyānabē
92९२बानवेbānavē
93९३तिरानवेtirānavē
94९४चौरानवेcaurānavē
95९५पचानवेpacānavē
96९६छियानवेchiyānavē
97९७सत्तानवेsattānavē
98९८अट्ठानवेaṭṭhānavē
99९९निन्यानवेninyānavē
100१००सौēka sau
Counting in Hindi from 1 to 100(हिंदी की गिनती 1 से 100 तक)

किसी भी नंबर को Hindi में कैसे लिखें

अभी तक हमने Counting in Hindi from 1 to 100 को दो हिस्से में सिखा जिसमें पहले हिस्से में हमने Number names in Hindi from 1 to 50 देखे और दुसरे हिस्से में Number names in Hindi from 51 to 100 सिखा| लेकिन हम सब भी जानते है की संख्या 1, 10, 20, 50, 100 या 1000 तक सिमित नहीं है और आगे भी चलती जाती है|

जीस तरह संख्या अगनित है तो उस सभी संख्या को hindi में कैसे लिखा जाता है या बोला जाता है यह भी जानना काफी आवश्यक है| अब आगे के इस लेख में हम आपसे hindi की किसी भी को hindi में कैसे बोला जाता है उसे कुछ उदाहरण लेकर समाजयेगे|

100 तक हमने आपको Hindi में कैसे लिखते है उसकी इनफार्मेशन दे दी है| अब किसी भी संख्या को Hindi में कैसे लिखा जाता है उसे सिखने के लिए निम्नलिखित शब्दों को याद रखने की आवश्यकता है|

Number in EnglishNumber in English WordNumber in HindiNumber in Hindi Word
100Hundred१००एक सौ
1000Thousand१०००एक हजार
10000Ten Thousand१०,०००दस हजार
100000One lakh१,००,०००एक लाख
1000000Ten Lakh१०,००,०००दस लाख
Table 3 (Number in Hindi)

Hindi में संख्या को लिखने का पैटर्न

अलग अलग जगह पर संख्याओं को लिखने का पैटर्न अलग अलग होता है| अगर आप अमेरिका में रहते है तो वहा पर हर अंक के बाद अल्पविराम का चिह्न आता है जिसे बोलने में भी उपयोग में लिया जाता है|

Hindi में संख्या को लिखने का पैटर्न कुछ इस तरह है जिसमे आपको अंतिम तिन अंक के आगे अल्पविराम का चिह्न लगाना होता है और बाद में आगे हर दो अंको के आगे अल्पविराम का चिह्न लगाना होता है|

अगर कोई संख्या सात अंक की है तो उदाहरण के लिए १०००००० है तो उसे हिंदी में १०,००,००० लिखा जाएगा| इस तरह से किसी भी अंक को लिखा जाता है|

Hindi में संख्या को बोलने का पैटर्न

किसी भी संख्या को Hindi में कैसे बोला जाता है उसे समजने केलिए हम आपसे तिन अंक, की संख्या का उदहारण लेकर आपको समजायेंगे जिसे समजने में आसानी हो|

संख्या को Hindi में कैसे बोले: कोई संक्या 108 है| तो उसमे एकं का अंक 8 है दशक का शून्य है और शतक का अंक 1 है इस लिए इसे हिंदी ” एक सौ आठ ” बोला जाएगा|

दूसरी कोई संख्या 786 है| एकं का अंक 6 है दशक का अंक 8 और शतक का अंक 7 है|

इसलिए इसे अलग अलग रूप से लिखे तो 700(सातसो ) + 86(छियासी) लिखा जाएगा|इसे “सातसो छियासी” बोला जाएगा|

अगर कोई संख्या चार अंक की है 8552 है तो इसे 8000(आठ हजार ) + 500(पांच सौ) + 52(बावन) अलग अलग रूप में लिखा जाता है और “आठ हजार पांच सौ बावन” बोला जाएगा|

Counting in Hindi from 1 to 100
(हिंदी की गिनती 1 से 100 तक)

आज हमने इस Counting in Hindi from 1 to 100 के लेख से hindi में 1 से 100 अंक की किसी भी संख्या को क्या कहा जाता है| उसे Hindi में अंक और शब्द में कैसे लिखा जाता है वह सिखा | साथ ही हमने यह भी सिखा की किसी भी संख्या को Hindi में लिखने में और बोलने में किस पद्धति का इस्तमाल किया जाता है| इस लेख से हमने hindi numbers 1-20, hindi numbers 100 to 1000, hindi ginti pdf जैसे कई विषय को सांझा किया है |

  • Counting in Hindi from 1 to 100 PDF Ginti Chart को download कराने के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here

हमें आशा है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और अगर आप इससे संतुष्ट है तो इसे अधिक से अधिक लोगो के साथ शेयर करे और उससे भी Number names in Hindi from 1 to 100 को शेयर करे| धन्यवाद|

यह भी पढ़ें:

4 thoughts on “Counting in Hindi from 1 to 100 [Learn Hindi]”

Leave a Comment