Smartphone battery की केयर कैसे करे जाने Hindi में

Smartphone battery care tips in Hindi

[Tech Knowledge] आज के इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे Smartphone Battery की life पर | साथ हम Battery के सन्दर्भ में जो भी Misunderstanding चल रही है उसे भी दूर करने का प्रयत्न करेंगे| Mobile लेते समय जब हम RAM, Storage, Display, Camera जैसी बातो का ध्यान रखते है वेसे ही Battery को भी देखना काफी आवश्यक है| तो आशा है की आप इस लेख को पूरा पढेंगे और जिसे की आपको Battery के सन्दर्भ में उपयोगी Information मिल सके |

Smart Phone की बैटरी को charge कब करना चाहिए और कब नहीं करना चाहिए|

Smart phone की बैटरी Lithium Iron या फिर Lithium Polymer की बनी हुई होती है | इस तरह की Battery को आप कभी 0% से लेकर 100 % तक चार्ज पर नहीं ले जा सकते| ऐसा करना आपके Smart phone की Battery life के लिए नुकशान दायक हो सकता है|

Smart phone को चार्ज करने के लिए सबसे अच्छा समय है जब आपके Smart phone की बैटरी 25% से लेकर 75% तक चार्ज हो| ऐसा करने से आपके Smart phone की Battery life भी अच्छी रहेंगी | अगर आप अपने Mobile की Battery को Complete डिस्चार्ज होने के बाद चार्जिंग के लिए सेट करेंगे तो यह आपके Smart phone की बैटरी के लिए यह अच्छा नहीं रहेंगा| हाँ ! महीने में एक बार एक दिन आप अपने Mobile को Full चार्ज करे और उसे नार्मल Use करके पूरा डिस्चार्ज करे ताकि जो लिथियम Iron के जो सेल है वो अपनी अच्छी कंडीशन में आ जाये |

Processor के बारे में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे

क्या हम पूरी रात Mobile को चार्ज कर सकते है| Can we charge the smartphone bettery all night?

यह भी एक काफी बड़ा मिथ चल रहा है की मोबाइल या smart phone की बैटरी को पूरी रात चार्ज करने से बैटरी को नुकशान होता है| अगर आप भी ऐसा सोच रहे है तो यह सबसे बड़ी गलत सोच है| आप अपने smartphone को पूरी रात चार्ज कर सकते है, इससे आपके mobile या डिवाइस में कोई भी परेशानी नहीं आयेगी|

पहले के Mobile जो की Smart phone नहीं होते थे उस Mobile phone में कुछ इस तरह की समस्या आती थी | लेकिन अभी के सारे Phone है वह New Technology के साथ आते है| जब भी आपका Smart phone full चार्ज हो जायेंगा आपका Mobile Power Receive करना बंध कर देंगा जिसे आपके Mobile और उसकी बैटरी को कोई परेशानी न हो |

क्या हम दूसरी कंपनी का चार्जर उसे कर सकते है? Can I charge Mobile with other charger?

इसका भी उत्तर “हाँ” ही है क्योंकि की यह भी लोगो में एक बड़ा मिथ चल रहा है | दुसरे किसी भी चार्जर से आपको चार्ज करने से पहले आपको बस एक ही सावधानी रखने की आवश्यकता है | आपका जो भी Original चार्जर है उसका Volt और आप जो भी दूसरा चार्जर Use कर रहे है उसका Volt सामान होना चाहिए | अगर आपका चार्जर 5V Output देता है तो ऐसी कंडीशन में आप दूसरा कोई भी चार्जर जिसका आउटपुट 5V है उसे Use कर सकते है |

Fast chargers बैटरी को नुकशान कर सकते है| Can fast chargers damage smartphone battery?

यह भी एक बड़ा मिथ है क्योकि जब भी क्विक चार्जर, Dash charger या कोई भी Fast Charger से Mobile को चार्ज किया जाता है तो उसमे Heating की थोड़ी प्रॉब्लम आती है लेकिन यह बड़ी सामान्य बात है | आपके Mobile के साथ अगर फ़ास्ट चार्जर आया है या आपका Mobile इसे सपोर्ट कर सकता है तो इससे आपके Mobile कुछ भी प्रोब्ल्र्म नहीं हो सकता है | लेकिन अगर आप रात भर चार्ज करते हो तो आपको क्विक चार्जर की जगह नार्मल चार्जर का Use करे यह बेहतर होंगा | बाकी Routine में आप फ़ास्ट Charger use कर सकते है|

Smartphone battery care tips in Hindi

Smartphone battery की उम्र क्या होती है|How much life of a smartphone battery?

किसी भी Smartphone battery की लाइफ उसके Charging cycle पर आधारित होती है | Charging cycle की बात करे तो जब आपका Smart phone 0% से चार्ज होगा और 100% तक चार्ज होने के बाद फिर से वह 0% तक आये तो उसे एक Charging Cycle माना जाता है | Mobile phone में Approx 500 जीतनी Charging Cycle की लाइफ होती है ऐसे में अगर आप हर बार Mobile की बैटरी को 0% पर ले आने के बाद चार्ज करोंगे तो उसकी साइकिल ख़त्म हो जाए गी और वह दो साल मे बैटरी में भी कुछ परेशानी आपको दिखने को मिल सकती है | अगर आप ऐसा नहीं करोंगे तो और बिच बिच मे चार्ज पर लगाओगे तो बैटरी लाइफ अच्छी चलेंगी |

Can Non-Replaceable Battery Replace?

बिलकूल लेकिन इसे आप अपने घर पर नहीं कर सकते | नॉन Replaceable बैटरी को Replace करने के लिए आपको अपने Smart phone को Mobile Service Center लेकर जाना होंगा | जहा पर आपको नॉन Replaceable बैटरी Replace कर देंगे|

बात करते समय या गेम खेलते हुए Mobile को चार्ज कर सकते है| Can talk or play games on the phone at the time of charging?

अगर लम्बी बात करनी है तो Mobile को चार्ज से निकाल लेना चाहिए बाद में ही आप बात करे यही आपके लिए अच्छा रहेंगा | और अगर गेम खेलने की बात हो तो चार्ज के समय गेम नहीं खेलनी चाहिए उससे बैटरी के सेल में प्रॉब्लम हो सकती है और उसकी लाइफ भी कम हो सकती है|

कुछ important टिप्स जो mobile की बैटरी लाइफ बढ़ाये Quick Tips for increasing battery life

  • समझें कि आपके फ़ोन की बैटरी कैसे कम हो रही है और उसे सुधारने का प्रयास करे|
  • अत्यधिक गर्मी और ठंड से अपने मोबाइल को बचाए।
  • अपने फोन की बैटरी को 0% तक ले जाने से बचें या 100% तक भी चार्ज न करे।
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखे।
  • स्क्रीन टाइमआउट (ऑटो-लॉक) कम करें|
  • एक डार्क थीम चुनें।
  • बैटरी बर्बाद करने वाले अन्य ऐप्स को डिलीट करदे।

हमें आशा है की आपको अच्छी Information मिली होंगी और अगर मिली है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिसे Battery के सन्दर्भ में जो भी Myth चल रहे है वह दूर हो | धन्यवाद |

2 thoughts on “Smartphone battery की केयर कैसे करे जाने Hindi में”

Leave a Comment