50 Small Business Idea in Hindi | कम लागत में शुरू करे यह व्यवसाय

Small Business Idea in Hindi

Small Business Idea in Hindi: यहाँ पर हमने आपसे कुछ कम लागत वाले और अच्छा मुनाफा प्रदान करने वाले Small Business Idea की जानकारी हिंदी में प्रदान की है|

काफी लोगो को पढ़ते समय या उससे पहले से ही अपना खुद का व्यवसाय(Own Business) हो ऐसा सपना होता है | या फिर कोई नौकरी कर कर परेशान होकर बाद में New Business करने का स्वप्न देखता है | लेकिन उस स्वप्न को हर कोई साकार नहीं कर सकता है | क्योंकि ज्यादातर लोग पहले से ही बड़ा सोचते है की बड़ी कंपनी शुरू करनी है लेकिन किसी भी बड़े Business के पीछे शुरुआत कहा से हो सकती है वो सोच नहीं पाते है | आप कोई भी बड़ी कंपनी का उदाहरण देखे तो उसके पीछे की शुरुआत काफी निचले स्तर से ही हुई होंगी | और ऐसी कम्पनी अपनी सफलता को अच्छे से संभाल सकती है | आज के समय में हमारे सामने काफी उदाहरण है जेसे की Nirma, Amazon, और कई सारी है जो की काफी निचले स्तर से शुरू होकर काफी सफल हो सकी है |

भारत सरकार के द्वारा MSME के द्वारा Micro Business, Small Business, और Medium Business को काफी प्रोत्साहित किया जाता है | भारत सरकार में काफी योजना भी लागू है जैसे की MUDRA है और SIDBI भी है जो ब इन क्षेत्रो में काफी मदद करते है सपने पूरे करने के लिए | इसमें भी मुद्रा योजना इन क्षेत्रो के लिए काफी उपयोगी है और काफी लोगो ने भी इस का लाभ प्राप्त किया है |

आज के इस लेख में हम Small Business Ideas और Small Investment Business पर बात करेंगे | हम आपको जो भी लिस्ट प्रोवाइड करेंगे वो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है | क्योंकि ये वह Small Business Idea जिसके बारे में हम आपको आगे जाके बहोत कुछ डिटेल में जानकारी प्रदान करने वाले है | जिसमे हम आपको निचे दी गयी माहिती भी शामिल होंगी |

  •  Total investment in Business,
  • रॉ मटेरियल / Raw material
  •  प्रोडक्शन / Production
  • मार्केटिंग / Marketing
  • Monthly Selling
  • आय / Income 

चलिए अब बात करते है उन व्यवसायों के बारे में जो की आप निचले स्तर पर आसानी से शुरू कर सकते है और उसकी डिमांड भी काफी हो

Successful small business idea in Hindi
Small business idea

LIST OF SMALL BUSINESS IDEA 

  1. मिनरल पानी / पैकेज्ड Packaged drinking water
  2.  सीएफल बल्ब, tube / CFL bulb,tube
  3. प्लास्टिक बोतल / Plastic bottle
  4. पेपर डिश / Paper dish
  5. प्लाईवुड उद्योग / Plywood business
  6. सीमेंट उद्योग /Cement business
  7. नायलोन प्लास्टिक Nylon / Plastic button production
  8. कोस्मेटिक उद्योग / Cosmetics production
  9. लोहे के सामान का निर्माण / Iron business
  10. वूलन उद्योग / Woolen business
  11. साबुन उद्योग /Soap business
  12. शैम्पू उद्योग / Shampoo business
  13. फिनेल उद्योग / Phenyl business
  14. शिकाकाई उद्योग / Shikkai  business
  15. टाल्कोम पाउडर / Talcum powder business
  16. दंतमंजन | Toothpaste production
  17. हेयर आयल / Hair oil production
  18. परफ्यूम / Perfume business
  19. श्याही / Ink production
  20. ज्वेलरी / Imitation and Jewelry business
  21. अगरबती उद्योग / Incense stick production business
  22. मोमबत्ती उद्योग / Candle production business
  23. स्टेपल पिन निर्मित उद्योग / Staple pin production
  24. स्टेशनरी उद्योग / Stationary thing production
  25. बैग उद्योग Bag production
  26. कंगन उद्योग / Bangle production industry
  27. ड्राई क्लीन उद्योग / Dry clean business
  28. मिक्सचर उद्योग / Mixture production
  29. पेन उद्योग / Ballpen production
  30. हेंगर उद्योग / Hanger production
  31. इलेक्ट्रिक गीजर उद्योग / Electric geyser production industry
  32. प्लास्टिक बैग / plastic bag production
  33. राइज मिल / Rise mill industry
  34. गारमेंट उधोग / Garment production
  35. इंट भट्ठी / Brick production
  36. टाइल्स उद्योग / Tiles production industry
  37. पशु खाध्य / Animal feed production
  38. माचिस बॉक्स / Matchbox production
  39. खाद्यतेल उत्पादन / Food oil production
  40. प्रिंटिंग प्रेस / Printing press
  41. स्टेनलेस स्टील के बर्तन / Stainless steel Utensil production
  42. लाइट फिटिंग का सामान / Light fitting things production
  43. एथेनोल सम्बंधित उद्योग / Ethanol production
  44. फेब्रिकेशन उद्योग / Fabrication industry
  45. फर्नीचर उद्योग / Furniture industry
  46. टायरमौल्ड / Tyre remolding industry
  47. खिलौने / Toy production industry
  48. रेडियम उद्योग / Radium industry
  49. डिजिटल प्रिंटिंग उद्योग / Digital printing business
  50. फोटो स्टूडियो / Photo Studio

तो यह था 50 Small Investment Business जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है और आपको इसमे सरकार द्वारा काफी अच्छी सहायता भी प्राप्त हो सकती है |हम आपको बहोत जल्द ही एक ऐसा भी लेख देंगे जिसमे सरकार के द्वारा किन योजना का लाभ आप ले कर इनमे से कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते है |

Packaged drinking water-Small Business Idea

कभी किसी ने पानी की बोटेल खरीदी न हो ऐसा मनुष्य शायद ही इस संसार में होगा| पानी की बोतल(Water bottle) रिटेल बिक्री से 20 रुपे में बेचीं जाती है| पानी की बोतल बेचने की शुरुआत सबसे पहले बिसलेरी ने शुरू किया था| बिसलेरी इतनी प्रसिद्द है की किसिस भी कंपनी की बोतल खरीदते वख्त हम बिसलेरी का ही नाम लेते है|[अधिक पढ़े]

2 thoughts on “50 Small Business Idea in Hindi | कम लागत में शुरू करे यह व्यवसाय”

Leave a Comment