[Best] Self Motivation Poem in Hindi | सेल्फ मोटिवेशन कविताएँ हिंदी में

Self Motivation Poem in Hindi: यहाँ हमने कुछ प्रेरणादायक कविताएं दी है| यह Self Motivation Poem in Hindi आपको प्रेरणा और नया उत्साह प्रदान करेगी|

Self Motivation Poem in Hindi

क्या आप सेल्फ मोटिवेशन कविताएँ खोज रहे है? यहाँ हमने आपसे कुछ सुन्दर और प्रेरणादायक Self Motivation Poem in Hindi दी है| इसमे से कुछ कवितायें प्रसिद्द लेखको के द्वार लिखी गयी है और कुछ को किसी अज्ञान लेखक के द्वारा लिखी गयी है लेकिन इन सभी की ख़ास बात है की यह काफी प्रेरणादायक(Motivational) है|

यहाँ हमने सभि self Motivational Poem in Hindi को इमेज के स्वरुप में आपसे शेयर किया है जिससे आप इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल में सेव कर सकते है| अगर आपको यहाँ दी गयी कवितायें पसंद आये और प्रेरणा तथा नया उत्साह प्राप्त हो तो इसे अन्य लोगो के साथ शेयर अवश्य करे|

What is Self Motivation Poem in Hindi

कवितायें भिन्न भिन्न प्रकार की हो सकती है जैसे की प्रेम पर कविता, जुदाई पर कविता, माँ पर कविता वैसे ही कुछ कविताएँ ऐसी होती है जो को पढ़ने के बाद एक नए उत्साह, और उर्जा का अहसास होता है| इस प्रकार की कविता को प्रेरणादायक कविता(Self Motivation Poem) कहा जाता है|

सेल्फ मोटिवेशन कविताएँ

कभी कभी जीवन में निराशा व्याप्त हो जाती है और निष्फलता हाथ लगाने का दर सता रहा होता है ऐसे में इस प्रकार की कविताएं काफी मददरूप होती है| हमें आशा है की हमारे द्वारा दी गयी यह कविता आपमें भी एक नए साहस और ऊर्जा का संचार करेगी|

“कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।” ~सोहनलाल द्विवेदी

यह कविता के लेखक के रूप में काफी विवाद है| कुछ लोगो का मानना है की इसे हरीवंशराय बच्चन ने लिखी है, लेकिन अधिकत्तर लोगो का मानना है की इसे इसे सोहनलाल द्विवेदी ने लिखी है| आपकी क्या राय है वह हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताये|

Self Motivational Poem: लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।।
Self Motivational Poem 1 : लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।।

“कब तक रखोगे रोककर, बढ़ चलो ये सोचकर”

Self Motivational Poem: “कब तक रखोगे रोककर, बढ़ चलो ये सोचकर”
Self Motivational Poem 2 : “कब तक रखोगे रोककर, बढ़ चलो ये सोचकर”

“कोशिश कर हल निकलेगा”

“कोशिश कर हल निकलेगा” कविता के माध्यम से प्रखर कवी “आनंद परम” प्रयत्नों से सफलता अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है| इस काव्य के माध्यम से वे कसी भी विकट परिस्थिति के सामने लड़ने और उसमे सफल होने की कोशिश करने का प्रोत्साहन दे रहे है|

Self Motivational Poem: “कोशिश कर हल निकलेगा”
Self Motivational Poem 3 : “कोशिश कर हल निकलेगा”

“माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं”

अभिषेक मिश्र के द्वारा लिखित सुन्दर कविता “माना हालत प्रतिकूल है, रास्तो पर बिछे शूल है|” भी प्रेरणा का एक उत्तम सोर्स है| इसे पढ़ने मात्र से व्यक्ति में नयी ऊर्जा का प्रवाह बहता है|

Self Motivational Poem: “माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं”
Self Motivational Poem 4 : “माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं”

“अग्निपथ”

“अग्निपथ” हरिवंशराय बच्चन की सबसे प्रचलित कविताओ में से एक है | अग्निपथ का अर्थ होता है “कठिनाइयों से भरा हुआ रास्ता”| हरिवंशराय बच्चन की यह कविता “अग्निपथ” जीवन के किसी भी संघर्षपूर्ण रास्ते में डट कर चलने का साहस देती है|

Self Motivational Poem: “अग्निपथ”
Self Motivational Poem 5 : “अग्निपथ”

“ज़िन्दगी जी के तो देखो”

Self Motivational Poem: “ज़िन्दगी जी के तो देखो”
Self Motivational Poem 6 : “ज़िन्दगी जी के तो देखो”

“रुके न तू, थके न तू”

Self Motivational Poem: “रुके न तू, थके न तू”
Self Motivational Poem 7 : “रुके न तू, थके न तू”

Final Word on “Self Motivational Poem”

यहाँ ऊपर हमने आपसे सात सात सेल्फ मोटिवेशनल कविताएँ दी है जिन्हें ज़माने इमेज के रूप में प्रदान की है| यहाँ दी गयी कविताएं पढ़ने से आपके र एक नया उत्साह आएगा और आप एक सकारात्मक उर्जा का अहसास करेंगे| अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी “Self Motivational Poem in Hindi” अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगो के साथ शेयर अवश्य करे|

Leave a Comment