Sandeep Maheshwari biography in Hindi | संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय हिंदी में

Sandeep Maheshwari biography in Hindi | संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय हिंदी में

सफल लोगो के जीवन में कई ऐसी बात होती है जिसे हम भी हमारे जीवन में लाकर सफल बन सकते है| संदीप महेश्वरी(Sandip Maheshwari) जो की एक मोटिवेशनल स्पीकर है| आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको उनकी जीवनी(Biography in Hindi) से परिचित कराएँगे| संदीप महेश्वरी खुद ही एक मोटिवेशन स्पीकर है और उनका जीवन भी उतना ही मोटिवेशन देता है|

Basic Detail of Sandeep Maheshwari

नामसंदीप महेश्वरी
उपनामपता नहीं
जन्म28 सितम्बर, 1980
जन्म स्थलदिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
राशितुला ( Libra)
पिताजी (Father)रूप किशोर महेश्वरी
माताजी (Mother)शकुंतला रानी महेश्वरी
विवाहविवाहित
पत्नी ( Wife) नेहा महेश्वरी
निवास स्थाननई दिल्ली भारत
कॉलेजकिरोरिमल कॉलेज, दिल्ली
शिक्षा योग्यताB.Com (Drop out)
पेशा ImagesBazaar के CEO, Motivational Speaker
सम्पत्ति10 crore ImagesBazaar turnover

Sandeep Maheshwari On Social Media

Social Media Social Media Id Social Media Followers
YoutubSandeep Maheshwari13 मिलियन Subscribers
YoutubSandeepMaheshwariSpirituality804 k Subscribers
Instagramsandeep__maheshwari1.5 मिलियन Followers
Twitter @imsandeepmahesh3317 Followers
FacebookSandeepMaheshwariPage11,268,263 Followers

Sandeep Maheshwari भौतिक अवस्था ( Sandeep Maheshwari physical state )

लम्बाई : Height (लगभग)सेंटीमीटर में – 175 cm
मीटर में – 1.75
इंच में – 5’9″
वजन : Weight (लगभग)किलोग्राम में – 65 kg
पाउंड में – 143 lbs
शारीरिक माप (लगभग)39 , 32 , 12 इंच
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

संदीप महेश्वरी का शुरूआती जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari का जन्म 28 सितम्बर, 1980 के रोज, दिल्ली में हुआ था| उनके माता का नाम शकुंतला रानी म|हेश्वरी और पिताजी का नाम रूप किशोर महेश्वरी है| वह एक वैवाहिक जीवन जी रहे है और उनकी पत्नी का नाम नेहा महेश्वरी है| उनके परिवार में और उनका एक बेटा और एक बेटी भी है| लड़के का नाम ह्रदय(Hriday) है|

संदीप महेश्वरी का एजुकेशनल जानकारी

उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा दिल्ली को लोकल स्कूल से ली है| बाद में वह अपना स्नातक पूर्ण करने हेतु किरोरिमल कॉलेज में B.Com करने चले गए| वहा अपना स्नातक पूरा किये बिना ही कॉलेज को तीसरे साल में छोड़ दिया|

संदीप महेश्वरी का करियर | Sandeep Maheshwari Career

Sandeep Maheshwari के करियर के बारे में देखे तो तो शुरुआत में काफी उतर चढ़ाव दिखने को मिले| उन्होंने अपना स्नातक पूर्ण नहीं किया था| कॉलेज से उन्होंने ड्राप लेने के बाद पारिवारिक व्यवसाय एल्युमीनियम का था उसमे उन्होंने अपना योगदान देना शुरू किया| थोड़े समय बाद वह उसमे असफल रहे और वह व्यवसाय ढह गया|

बाद में उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारी को समजते हुए कई तरह के कार्यो जैसे की मार्केटिंग और घरेलु वस्तु का उत्पादन करने का व्यवसाय किया लेकिन उनको भी उसमे असफलता ही प्राप्त हुई| मार्केटिंग कंसल्ट और अपनी एक बुक को भी लिखा लेकिन उसमे भी वह असफल रहे|

sandeep Maheshwari ने अपने तिन दोस्तों के साथ एक स्टार्ट उप शुरू किया था| यह स्टार्ट उप घाटे में रहने के बाद बांध हो गया| बाद में उन्होंने 2006 में “imagebazar” नाम से एक और स्टार्टअप शुरू किया|

Sandeep Maheshwari and “Imagebazar” Startup

संदीप महेश्वरी ने 2006 में इसे शुरू किया था| उन्हें कई सारी मुश्केली और असफलता के बाद उन्होंने इस स्टार्ट उप में सफलता हांसिल की| “Imagebazar” के इस स्टार्ट उप में उन्होंने विविध प्रकार के फोटो को ऑनलाइन बेचना शुरू किया| शुरूआती समय में यह स्टार्टअप इतना बड़ा न होने की वजह से संदीप महेश्वरी को कई और भी काम करने पड़े थे जैसे की, फोटोग्राफर, टेलीकोलर और काउंसेलर | बाद में उन्होंने अपना सही मुकाम हांसिल किया और वह एक सफल उद्यमी के रूप में पुरे देश में प्रस्थापित भी हुए|

अभी “Imagebazar” स्टार्ट उप भारत का फोटो बेचने वाला सबसे बड़ा व्यवसाय है| कैदेशो में उनके 8000 से भी अधिक ग्राहक है|

Sandeep Maheshwari as Motivational Speaker

संदीप महेश्वरी एक युवा होने और अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद वह युवा की काफी समस्या को आसानी से समज सकते है| और वह पहले से ही काउंसलिंग के कार्य से जुड़े हुए होने के कारण उन्होंने अपना थोडा समय मोटिवेशन स्पीकर के रूप में देना शुरू किया| हाल वह भारत के बड़े मोटिवेशन स्पीकर के रूप में जाने जाते है|

उन्होंने मोटिवेशन के लिए दो youtube channel को भी शुरू किया है| Sandeep maheshwari जिसमे वह मोटिवेशन के विडियो देते है और सेमीनार भी करते है| Sandeep Maheshwari Spirituality जिसमे वह अपने और अध्यात्म के बारे में अपन विचार दे रहे है| अभी उनसे कई लाखो युवा जुड़े हुए है और उनको आदर्श मानते है|

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

दुसरे आपके बारे में क्या सोच रहे है उससे अधिक, आप अपने बारे में क्या सोच रहे है वह महत्वपूर्ण है|

—Sandeep Maheshvari Quotes

अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो आप उनसे शेयर करी जिन्हें इनकी ज्यादा जरूरत है|

— Sandeep Maheshwari Quotes

एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, एक निर्णय कुछ बदलता है और एक निश्चय सबकुछ बदल देता है|

sandeep Maheshwari quotes in Hindi

Sandeep maheshwari Instagram Account

यहाँ पर हमने आपसे Sandip Maheshwari biography in Hindi को शेयर किया है| हमें आशा है की आपको यह पढने के बाद उनके बारे में बहत कुछ जानने को मिला होगा| अगर आप इस विषय में अपने कोई भी सुजाव देना चाहते है तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये|

Leave a Comment