Earning money online
आपने Earning money online के बारे में बहोत सुना होंगा और उसमे से शायद आपने कुछ अपनाए भी होगे, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको online earning के पांच आप्शन ( 5 way to Earning money online) के बारेमे जानकारी दे रहे है जोकि बहोत ही प्रचलित है साथ ही विश्वशनीय भी है| आप यह लेख Be Wealthy में पढ़ रहे है और हमें आशा है की आपको यह लेख काफी पसंद भी आएगा और आपके लिए फायदेमंद भी रहेगा|
कैसा होता अगर आपको घर पर बेठे बेठे पैसे कमाने के कुछ अच्छे आप्शन मिले जिससे आप पैसा भी कमाए और आराम से अपने सौख भी पूर्ण कर शके| बहोत से लोगो की यह ख्वाहिश होती है की वह आराम से घर पर बेठे बेठे काम करे और पैसे कमाए ताकि दूसरो के निचे काम न करना पड़े|
अगर आप उन बहोत से लोगो में से है जो घर पर बेठे बेठे पैसे कमाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी है क्योंकि यहाँ पर हमने आपके लिए घर पर बेठे बेठे पैसे कैसे कमाए जाते है उस पर बात की है|
ऑनलाइन पैसे कमाने (Earning money online) के लिए बहोत सारे प्लेटफार्म इन्टरनेट पर है, लेकिन उन सभी में से सबसे ज्यादा किसी अगर किसी पर विश्वास किया जाए तो वह Google है| Google अपनी और से काफी लोगो को अलग अलग तरीके से पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है| Google के द्वारा आपको अगर Online Earning करनी है तो आपके लिए youtube और blogger सबसे अच्छा प्लेटफार्म बन सकता है|
Five Best Ways to Earn Money Online in Hindi | ऑनलाइन पैसे कमाने के पांच सबसे अच्छे रास्ते
YouTube: Earning money online Hindi
यह google के द्वारा online Earning करने के लिए दिया गया प्लेटफोर्म है, इसे google के द्वारा ही संचालित किया जाता है| अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे की किसी की मिमिक्री करने की, लोगो को एंटरटेनमेंट देने की, लोगो में ज्ञान बाटने की या अन्य किसीभी प्रकार का टेलेंट आप में है जिसे आप विडियो के रूप में लोगो के साथ शेयर कर सकते है तो आपके लिए youtube सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन सकता है| youtube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहली आवश्यकता है एक device की जिसमे आप विडियो बना और edit कर सके| youtube पर आपको सबसे पहले चेंनेल को बनाना होगा बाद में, उस चेंनल को google adsense से connect करना होगा और अपना विडियो उसमे पोस्ट करना होगा|
बाद में जब आपका 1000 subscriber और 4000 घंटे के watch time का टारगेट complete होगा तब youtube आपकी चैनल का रिव्यु करेगा और आपको अपने ypp( youtube partner program) लेगा| youtube आपके बनाये गए विडियो के द्वारा जो भी कमाई होती है उसमे से 68% को देता है और 32%कमाई वह अपने पास रख लेता है जोकि उसका कमीशन होता है| youtube से कैसे पैसे कमाए जाए और किस टॉपिक पर आपको विडियो बनानी चाहिए उन पर हम आगे के लिख में चर्चा करेगे|
Blogger: Earning money online Hindi
यह भी google के द्वारा ही दिया गया online earning प्लेटफोर्म है जिसमे आप अपनी वेबसाइट होस्ट करके अच्छीखासी earning कर सकते है| blogger में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना gmail account होना आवश्यक है| blogger में आपको फ्री में वेबसाइट को होस्टिंग करने दिया जाता है, अगर आपके पास अपना खुद का डोमेन है तो उसे भी blogger में होस्ट कर सकते है या फिर blogger के सबडोमेन से भी काम चला सकते है|
blogger आपको फ्री का subdomain देता है जैसे की yourdomainname.blogspot.com| अगर आपके पास कोई ऐसी जानकारी है जिसे आप लिखित रूप में लोगो से शेयर कर सकते है तो blogger से आप शुरू कर सकते है और बादमे आप paid hosting भी ले सकते है|blogger में या फिर आपकी अन्य वेबसाइट को आप adsense के साथ कनेक्ट करके online earning कर सकते है| blogger से online earning करना थोडा मेहनत वाला काम है जब की youtube से earning करना थोडा कम महेनत वाला है blogger के सापेक्ष्य में|
Freelancer: Earning money online Hindi
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना उतना ही असना है जीतनी आपके पास स्किल बढ़िया हो, अगर आपके पास अपनी स्किल अच्छी हो तो आप इससे बहोत पैसे कम सकते है और google और youtube से भी अधिक पैसे कमा सकते है| इन्टरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जिसपर आप अपनी स्किल के हिसाब से अकाउंट बना सकते है और वही से आपको काम मिलता है| guru.com, freelancer.com, fiverr.com, Toptel, upwork जैसे कई प्लेटफोर्म है जिसपे आप अपना account बना सकते है| उसमे आपको अपने स्किल के बारे में विस्तार से इनफार्मेशन देनी होती है और अगर आपका कार्य किसीको पसंद आये तो वह आपसे संपर्क कर स्किल के अनुसार काम भी मिल सकता है|
Digital marketing: Earning money online Hindi
Earning money onlineमें digital marketing भी अच्छा टूल साबित हो सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास इसकी पूरी इनफार्मेशन होनी आवश्यक है और आपको ऑडियंस का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए| आज कल digital मार्केटिंग के क्लास बहोत से हो रहे है वो भी online, जिससे आप जोई कर digital marketing सिख सकते है| digital मार्केटिंग बहोत ही बड़ा विषय है , इस पर हम आपके लिए आगे भी लेख लेकर आयेंगे जिसे आप पढ़ कर सिख सके और online earning कर सके|
Affiliate marketing: Earning money online Hindi
अगर आपको online earning करने की इच्छा है तो आपके लिए affiliate marketing भी बहोत अच्छा आप्शन बन सकता है| affiliate marketing में आपको एनी कंपनी की प्रोडक्ट को सेल करना होता है जिससे आपको कमीशन मिलता है| affiliate marketing के लिए amazone, flipcart, जैसी कंपनी बहोत ही अच्छा कमीशन देती है| affiliate marketing के लिए भी आपके पास ऑडियंस होना आवश्यक है बिना इसके earning करना काफी मुश्किल होता है| affiliate marketing से जुड़ने के बाद आपको कंपनी की प्रोडक्ट लिंक लोगो से विविध प्रकार के माध्यम जैसे की facebook, instagram, youtube और blog पर शेयर करनी होती है|अगर कोई भी व्यक्ति आपकी शेयर की हुई लिंक से 24 घंटे के भीतर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसमे से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है|
यहाँ पर हमने पाच सर्वसामान्य और सबसे अधिक उसे होने वाले Earning money online के रास्ते बताये है जो आप भी उसे कर सकते है और आप भी ऑनलाइन मनी एअर्निंग कर सकते है|
यह लेख के माध्यम से हमने आपको विविध प्रकार के प्लेटफोर्म के बारेमे जानकारी प्रदान की जिसे आप online earning कर सकते है| हमें आशा है की आपको हमारा हाय लेख पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी मिली होगी| आपको ये लेख पसंद आया हो तो आप अपने सुजाव कमेंट करके जरूर दे| धन्यवाद|
1 thought on “5 Best Way to Earn money online | ऑनलाइन पैसे कमाने के पांच सरल रास्तें”