What is the Bull and Bear market in Hindi? | बुल और बेयर मार्केट क्या है?

Bull and Bear market in Hindi

अगर आप शेयर बाज़ार से जुड़े हुए है तो आपने कभी न कभी बुल बाज़ार (Bull Market) और बेयर बाज़ार(Bear market) के बारे में सूना ही होगा| लेकिन क्या आप जानते है इसका सही अर्थ क्या है इसे कैसे देखा जाता है और इन दोनों के बीचा अंतर क्या है| अगर आप नहीं जानते तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ पर हमने आपके लिए आसान भाषा(Hindi) में बुल बाज़ार (Bull Market) और बेयर बाज़ार(Bear market) को समजाय है|

What is Bull Market in Hindi?(बुल मार्केट क्या है?)

सामान्य तौर पर बाज़ार का रुख हमेशा ही ऊपर की और होता है जिससे निवेशक पैसे कमाते है| जैसे की अगर आपने किसी शेयर में पैसे लगाए और उस शेयर की कीमत बढ़ने की वजह से आपको लाभ हुआ | यह बुल मार्केट कहलाता है जहा शेयर मार्केट के पॉइंट या शेयर के प्राइस बढ़ने से लोगो को लाभ होता है|

उदाहरण के रूप में अगर आपने किसी शेयर को 100 रुपये में लिया| अब कुछ कारण या अफवाह से इस शेयर की प्राइस बढ़कर 200 रुपये हो गयी| ऐसे में आपको प्रति शेयर 100 रुँपये का बड़ा लाभ हुआ| किसी भी शेयर की बढाती कीमतों से लाभ होता है तो उसे बुल मार्केट कहा जाता है|

What is Bear Market in Hindi?(बेयर मार्केट क्या है?)

यह बाजार के सामान्य रुख से विपरीत है| बेयर मार्केट में पैसा तब कमाया जाता है जब बाज़ार का रुख निचे की तरह हो| यहाँ पर शेयर की price कम होने पर लाभ होता है| बेयर मार्किट में शेयर की प्राइस जब घटती है तब मुनाफा अधिक होता है|

उदहारण के रूप में देखे तो इसमे शेयर खरीदने की जगह पहले बेचे जाते है| जैसे की अगर एक शेयर है जिसकी अभी की कीमत 100 रुपये है| अभी आपके पास यह शेयर नहीं है लेकिन आपको लगता है की आगे जाके इस शेयर की कीमत कम होने वाली है| अब आपने इस धारणा पर किसी व्यक्ति को एक शेयर बेच दिया| अभी आपके पास शेयर नहीं है लेकिन डिलीवरी देने के समय पहले जब भी शेयर की कीमत कम हो तब उसे खरीदकर जिसे बेचा था उसे डिलीवरी कर देना बेयर मार्किट है|

हमारे किस्से में हमने 100 रुपये में शेयर बेचा था| बाज़ार में उस शेयर की कीमत दुसरे या डिलीवरी देने से पहले घटकर 75 रुपये हो गयी| ऐसे में आपने जब बेचा तो खरीददार से 100 रुँपये लिया और आपने उसे 75 रुपये में खरीदा| मतलब की यह 25 रुपये का अंतर बेयर मार्किट में प्रॉफिट को दर्शाता है|

इसे बुल और बेयर मार्केट क्यों कहते है?

इन बाजारों को जानवर के नाम से बुलाने के पीछे इन जानवरों का स्वाभाव कारण माना जाता है| बुल काफी अग्रेसिवे स्वाभाव का होता है और वह जब भी किसी पर हमला करता है तब वह उसे ऊपर की औरर उछालता है| इसी लिए जब भी शेयर मार्केट ऊपर की और उछलता है तो उसे बुल मार्किट कहा जाता है|

बेयर यानी भालू यह बहोत से समय शांत रहता है यह जब भी अपने शिकार पर हमला करता है तब वह अपने पंजेका इस्तमाल करता है| पंजे के द्वारा वह शिकार पर ऊपर से हमला करता है निचे की तरफ| इसी लिए शेयर मार्केट जब निचे की तरफ जा रहा हो तब उसे बेयर मार्केट कहा हाता है|

Bull Market Vs. Bear Market in Hindi

बुल मार्केट(Bull Market)बेयर मार्केट(Bear Market)
यह बाज़ार की तेजी पर निर्भर है|यह बाज़ार की मंदी पर आर है|
इसे बैल के सिंबल से दर्शाया ता हैइसे भालू के सिम्बल से दर्शाया जाता है|
अधिकतर शेयर मार्केट के खिलाड़ी इससे जुड़े हुए हैबहोत कम लोग इस मार्केट से जूडे हुए है|
शेयर की price बढ़ने पर फायदा होता हैशेयर की price कम होने पर फायदा होता है
स्ट्रोंग इकॉनमी को दर्शाता हैइकॉनमी की निर्बलता का सुचक है|

क्या सही है बुलिश मार्केट या बेयर मार्केट?

वेसे तो पैसे कमाने के लिए निवेशक दोनों प्रकार के मार्केट का उपयोग करते है लेकिन अगर लॉन्ग टर्म(लम्बी अवधि) को देखकर चलाना हो तो बुलिश मार्केट के सहारे ही आगे चलाना चाहिए| बुलिश मार्केट का ट्रेंड यहाँ दर्शाता है की शेयर मार्केट में तेजी है| अगर आपने शेयर मार्केट के इतिहास को पढ़ा हो तो आप यह जानते होगे की शेयर मार्केट की शुरुआत 100 पॉइंट से हुई थी और आज वह 40000 के पास पहुच चूका है|

मतलब की मार्केट लॉन्ग टर्म में हमेशा ही बुलिश होता है| जिसमे कभी कभी बेयरिश होता है| जब की बेयरिश मार्केट में भी कभी कभी बुल मार्केट होता है लेकिन ओवरआल देखे तो मार्केट का अभीतक का ट्रेंड बुलिश ही रहा है| इसी लिए धैर्य से बाज़ार में निवेश करना हो तो बुलिश मार्केट ही सही होगा|

conclusion

यहाँ पर हमने आपसे Bull and Bear market in Hindi(बुल और बेयर मार्केट क्या है?) इसकी विस्तार से जानकारी दी है| इसमे दोनों के बिच का तफावत भी आप पढ़ सकते है| यहाँ पर हमने अभी तक के इतिहास में दोनों मार्केट की स्थिति कैसी रही उस पर भी जाकारी प्रदान की है| अगर आपको इस विषय में और भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है| हमें आशा है की आप को हमारा यह लेख What is the Bull and Bear market in Hindi? पसंद आया होगा|

Leave a Comment