Blog क्या है और Blogging से कैसे पैसे कमाये

ब्लॉग क्या है और उससे कैसे पैसे कमाए

Hello Be Expensive Reader… क्या आप जानते है की Blogging se paise kaise kamaye अगर नहीं जानते तो यह लेख यह जानने में आपकी काफी मदद कर सकता है की Blogging se paise kaise kamaye जा सकते है| आज के इस लेख में हम आपको ब्लॉग के माध्यम से पैसे कैसे कमाए के साथ Blogging क्या है और इसे कैसे शुरू किया जाता है उन सभी पर इनफार्मेशन देंगे जिसे आपको ब्लॉगिंग शुरू करने में कोई तकलीफ न हो|

“लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Practical Digital Marketing Skills सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते hae।”

Blogging के माध्यम से आजकल काफी लोग अच्छी खासी Earning कर रहे है| कई लोग इसे fulltime भी अपना चुके है| लेकिन इसकी ख़ास बात यह है की आप इसे एक Passive Income के रूप ,इ भी शुरू कर सकते है और अच्छे से ग्रो करने पर Full Time भी शुरू कर सकते है| हमें आशा है की आपको हमारा यह लेख Blogging se paise kaise kamaye पसंद आएगा | सबसे पहले blog क्या है उसे समजते है|

Blog क्या है(What is Blog?)

blog kya hai aur blog se paise kaise kamaye

काफी लोगो को Blog और Blogging के बिच में एक सामान्य अंतर है जो नहीं पता होता है| ब्लॉग आपके द्वारा लिखी हुई एक पोस्ट होती है जबकि Blog लिखकर उसे पब्लिश करने की प्रक्रिया को Blogging के रूप में जाना जाता है|

Blog एक वेबसाइट है जिसमे किसी एक या अधिक टॉपिक पर एक या उससे अधिक लोगो के द्वारा अपने विचार को साँझा किया जाता है|ब्लॉग वेबसाइट की एक ख़ास बात यह है की उसमे लेटेस्ट पोस्ट पहले दिखती है|इसमे आप अपनी सुविधा के अनुसार लोगो को जो पसंद हो या आपके पास किसी विशेष विषय का ज्ञान हो तो आप इसे शेयर कर सकते है|

ब्लॉग बनाने के लिए कई तरह के plateform उपलब्ध है जिस पर अकाउंट बनाकर Blogging वेबसाइट फ्री में बनाकर ब्लॉग को पोस्ट किया जा सकता है|

अगर आपके पास खुद का कोई ब्लॉग नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप खुद का गूगल में एक फ्री का ब्लॉग बनाकर आगे बढ़ सकते है|

Blogger में Blog कैसे बनाए

Blogging se paise kaise kamaye
Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉगर में खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एक एक Gmail Id होनी आवश्यक है| gmail अकाउंट बनाकर इससे आप Blogger की वेबसाइट Blogger.com पर चले जाए| अब हम आपको step by step समजाते है की ब्लॉग कैसे बनाते है|

step 1: अपने Gmail account से क्रोम में लॉग इन करने के बाद Blogger.com ओपन करे|

step 2: Blogger.com ओपन करने के बाद create new Blog पर क्लिक करे| जिसके बाद आपको अपने विषय के अनुरूप ब्लॉग का नाम और URL पसंद करने को कहा जाएगा| बाद में निचे Create Blog के आप्शन पर क्लिक करे| अब आपका ब्लॉग बन कर तैयार है लेकिन उसेमें थोड़े बदलाव की आवश्यक है|

step 3: थीम के आप्शन में जाकर आप फ्री की थीम पसंद भी कर सकते है या बहार से अपनी कस्टम थीम को भी अपलोड कर सकते है| कस्टम थीम को अपलोड करने के लिए आपको Edit Html पर जाकर करनी होगी|

step 4: अपने ब्लॉग के लेबल को आप नेविगेशन मेनू पर सेट करदे ताकि विजिटर को ब्लॉग को खोजने में आसानी रहे|

step 5: बाद में आप पेज में जाकर About us, Contact us, Privacy Policy, और Disclaimer का पेज बनाए ताकि adsense के अप्रूवल में परेशानी न हो|

step 6: अब आप अपनी पोस्ट लिखकर पब्लिश करे और रेगुलर पोस्ट करते रहिये|

तो यह थी Blogger में Blog कैसे बनाए उसकी Step By Step इनफार्मेशन| अगर आप इस विषय में अधिक इनफार्मेशन चाहते है तो कमेंट कर जरूर बताये हम आपको Full डिटेल के साथ आर्टिकल देगे|

Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blogging se paise kaise kamaye)

Blogging se paise kaise kamaye

blogging से पैसे कमाने के लिए आज कल कई रास्ते उपलब्ध है| आज के इस लेख blogging se paise kaise kamaye में हम आपको जो भी सबसे इम्पोर्टेन्ट और सभी के द्वारा जिसे अपनाया जाता है उसी को बताएँगे| तकरीबन सभी तरह के top blogging वेबसाइट के द्वारा इसी को ही अपनाया जाता है| ब्लॉग से पैसे कमाने के रस्ते निचे दिए गए है जिसे हम डिटेल में भी समजेंगे|

  • Ad Networks और Advertisements
  • Sponsored reviews और posts
  • Affiliate marketing
  • Online Course
  • consulting
  • product selling

Ad Networks और Native Advertiser

अभी कई तरह के Ad Networks और Native Advertiser उपलब्ध है| उनमे से adsense सबसे अधिक फेमस है| adsense Google का Ad Networks है| ऑनलाइन earning करने में सबसे अधिक भरोषा ब्लॉगर को होता है तो उसे adsense पर ही होता है| Google adsense के आलावा और भी कई नेटवर्क जैसे की Media.net भी एक अच्छा adnetwork है जो की blogging साईट के लिए उपयोगी हो सकता है|

इन के अलावा और भी Native Advertiser है जो blogging के लिए अच्छी revanue बनाने में उपयोगी होते है| Native Advertiser ख़ास कर न्यूज़ वेबसाइट के लिए अधिक उपयोगी है और उन्हें इसमे जल्द परमिशन मिल सकती है| Taboola और Mgid जैसे Native Advertiser इसमे काफी प्रचलित है|

Sponsored reviews और posts

अगर आपके ब्लॉग में अच्छी मात्र में ट्रैफिक आ रहा है तो आपके लिए Sponsored reviews और posts से पैसे कमाना काफी आसान हो सकता है| आजकल इसका उपयोग भी अधिक मात्रा में हो रहा है| Sponsored reviews का प्रयोग ख़ास कर किसी प्रोडक्ट के सन्दर्भ में पॉजिटिव बाते लोगो पहुचाने में होता है जिसे प्रोडक्ट की Selling बढे|

Sponsored posts दोनों प्रोडक्ट और व्यक्ति के लिए भी लिखी जाती है| कुछ किस्से ऐसे होते है जिसमे कोई व्यक्ति खुद को प्रोमोट करना चाहता है तो वह आपकी अच्छी ट्रैफिक वाली वेबसाइट पर Sponsored posts लिखवा सकता है और उससे आप Blogging से पैसे कमा सकते है|

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते है उस पर हमने एक अलग से ही पोस्ट लिखी है| अगर आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है| Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए यहाँ क्लिक करे|

Affiliate marketing के द्वारा Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ एफिलिएट प्रोग्राम को जोई करना पड़ता है| बाद में उस Program के द्वारा आपको एक यूनिक लिंक दी जाएगी इस लिंक को आप अपने ब्लॉग में शो कर सकते है| जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर उस लिंक से प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तब आपको कुछ कमीशन मिलेगा| Blogging से पैसे कमाने में यह एक उत्तम रास्ता है|

Online Course

जब से डिजिटलाईजेशन बढ़ रहा है तब से पढ़ने और पढ़ाने का कार्य भी ऑनलाइन शुरू हो गया है| दिन प्रतिदिन इन में और भी बढ़ोतरी होती रहती है| अगर आपके पास किसी विषय का नॉलेज है जो लोगो को पसंद आयेगा तो आप इससे भी Blogging के झारिये प्रोमोट कर पैसे कमा सकते है|

अभी काफी सारी वेबसाइट है जो अपने ऑनलाइन कोर्स को चलाते है अगर आप चाहे तो ट्यूशन क्लासेज, Seo क्लासेज, या कोई भी क्लासेज को चलाकर Blogging से अच्छी Revanue को जनरेट कर शकते है|

Consulting

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Consulting भी एक बहोत ही बड़ा Tool हो सकता है| अगर आपके पास किसी एक विषय का अच्छा नॉलेज है और इससे आप लोगो की समस्या का समाधान कर सकते है तो consulting भी एक अच्छा जरिया बन सकता है इनकम के सोर्स का|

कई तरह की वेबसाइट और ब्लॉग जैसे की, Astrology Consulting, Vastu Consulting, Numerology Consulting, मैरिज Consulting, बिज़नस Consulting, के द्वारा पैसे EARN किया जा सकता है|

Product selling

Product Selling अगर आप बड़े उत्पादक नहीं है और अपनी कोई छोटी मोटी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आपके लिए Blogging एक श्रेष्ठ Tool बन सकता है| ब्लॉग में आप अपनी प्रोडक्ट का पूरा ब्यौरा दे सकते है साथ ही अच्छे से यूजर के रिव्यु को भी दिखा सकते है| जिसे आपकी प्रोडक्ट में लोगो का विश्वास बढे और आपको अधिक मुनाफा हो सके|

CONCLUDE:
Blogging se paise kaise kamaye

आज इस समय में सभी लोग एक पैसिव इनकम के पीछे भाग रहे है और यह एक अच्छी बात है| Blogging se paise kaise kamaye अगर आप यह जान जाते है तो आपके लिए भी blogging एक अच्छी पैसिव इनकम का सोर्स बन सकता है| पैसिव इनकम का होना एक अच्छी बात मानी जाती है| अगर आपको अपने विचार को लिख कर लोगो के साथ शेयर करने में मजा आता है, आप खुद को इसके लिए अच्छा महसूस करते है तो यह प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए ही बना है| आप को इस प्लेटफार्म का लाभ लेना चाहिए हमारी और से आपका स्वागत है आईये और अपना सुन्दर भविष्य बनाए|

हमें आशा है की आपको हमारी और से दिया गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमे हमने आपके साथ Blogging se paise kaise kamaye , blog क्या है, ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाते है उन पर अच्छी इनफार्मेशन शेयर की है| अगर आपको Blogging se paise kaise kamaye विषय में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें निचे कमेंट कर के पुछ सकते है| हम आपको blogging से पैसे कमाने के विषय में हर इनफार्मेशन प्रदान करेंगे| धन्यवाद|

3 thoughts on “Blog क्या है और Blogging से कैसे पैसे कमाये”

Leave a Comment