Packed Water Bottle Business- Small business idea

आने वाले समय में गर्मी बढ़ने वाली है इसे देखते हुए आज हम आपके लिए एक बहोत ही शानदार Packed Water Bottle small business idea पर बात करने वाले है| जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है| यह व्यवसाय शुरू में आपको काफी इन्वेस्ट करने वाला लग सकता है लेकिन बाद में आप इससे अच्छे लाभ प्राप्त कर सकते है|

कभी किसी ने पानी की बोटेल खरीदी न हो ऐसा मनुष्य शायद ही इस संसार में होगा| पानी की बोतल(Water bottle) रिटेल बिक्री से 20 रुपे में बेचीं जाती है| पानी की बोतल बेचने की शुरुआत सबसे पहले बिसलेरी ने शुरू किया था| बिसलेरी इतनी प्रसिद्द है की किसिस भी कंपनी की बोतल खरीदते वख्त हम बिसलेरी का ही नाम लेते है| बिसलेरी ने सबसे पहले जब इस बिज़नस को शुरू करना चाहा तब उसके कुछ मित्रो ने उसे कुर्ख कहकर उसे नजर अंदाज कर दिया था| उसके मित्रो ने उसे यह कहकर नजर अंदाज किया था की संसार में पानी की उपलब्धता इतनी है की कोई भी मनुष्य पानी के लिए पैसा देना नहीं चाहेंगा| विश्व के आधुनिकीकरण में कोन क्या बेचता है और कोण क्या खरीदेंगा यह समय से पहले सोचने वाले ही आज के इस युग में सफल हो पाते है|

बिसलेरी ने उस समय पानी का व्यवसाय शुरू किया जब लोग दूध की कीमत भी काफी कम देते थे लेकिन आज बिसलेरी की पानी की बोतल दूध की बोतल से भी अधिक कीमतों पर बेचीं जा रही है|
मिनरल पानी की बोतल क्यों ख़रीदे|

किसीभी व्यवसाय का आधार इसी पर टिका है की उस व्यवसाय से जुडे हुए प्रोडक्ट की मांग कितनी है| कभी कभी प्रोडक्ट की मांग को बढाने के लिए लोगो के बिच उसके अच्छे फायदे भी पहुचाने पड़ते है|

मिनरल बोतल के प्लांट को चलाने के लिए पानी की अहमीयत लोगो को बतानी पड़ती है| जैसे की मनुष्य को होने वाली अधिकतर बिमारी दूषित जल के कारण होती है| शुद्ध जल पीना आज के समय की जरूरत है| पहले खेती जैसे व्यवसाय में रासायनिक पदार्थ का प्रयोग कम होने की वजह से पानी सुद्ध मिलता था लेकिन आज ऐसा नहीं है| लोगो के बिच अगर यह समज है की बीमार होकर पैसे देने से अच्छा है की अच्छा पानी पिया जाए तब यह व्यवसाय काफी बढ़ सकता है|

इस व्यवसाय के लिए सबसे बड़ी फायदेकारक बात यह है की इस व्यवसाय के सन्दर्भ में जो फायदे है उसे पहले ही मल्टीनेशनल कंपनी ने मार्केटिंग के जरिये बता दिए है| अब आप अगर इसे शुरू करना चाहते है तो आपको इस तरह की कोई आवश्यकता नहीं है आपको सिर्फ अपनी बोतल का ही मार्केटिंग और जगह जगह पर जाकर बेचना है|

मिनरल वाटर बोतल बिज़नस (Mineral water bottle Business)

यह व्यवसाय इस प्रकार का है की अगर आप इसे एक बार शुरू कर कुछ शुरूआती दिनों में ध्यान दे तो यह आपको जीवन भर पैसे कमाकर डे सकता है| शुरुआत में पैसे अधिक लगाने पड़ सकते है लेकिन बाद में इसमे नफ़ा दोगुना हो सकता है| आगे हम आपको पुरे चार्ट के माध्यम से सम्जायेंगे की कितना रुपया खर्च हो सकता है और आप कितना रूपया कमा सकते है|

गवर्नमेंट अप्रूवल(Government Business Approval for Mineral water bottle Business)

बाजार में मिलने वाली सभी कंपनी में कुछ ही कंपनी होती है जो गवर्मेंट से अप्प्रोवेद होती है बाकी की अधिकतर कंपनी फ्रोड होती है| मिनरल वाटर बोतल small बिज़नस प्लान शुरू करने के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड(Bureau of Indian Standard) मतलब की बी.आई.एस(BIS) की परमिशन लेनी पड़ती है|

पैकेजड ड्रिंकिंग वाटर(Packed Drinking Water) की परमिशन के लिए और ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड से परमिशन के लिए पानी में क्षार की मात्र को कम करना होता है| पानी में कई प्रकार के क्षार होते है जैसे की कैल्शियम, मग्नेशियम, क्लोराइड, सल्फेट, क्लोरिन आदि क्षार होते है| पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया में इन क्षारों को और उसमे भी क्लोरिन क्षार को सबसे अधिक कम किया जाता है|

packed water small business को शुरू करने से पहले इसे ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड(Bureau of Indian Standard) की लैब में भेजा जाता है| वहासे प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही प्रोडक्शन शुरू किया जाता है|

मिनरल वाटर बोतल में पानी की शुद्धिकरण के लिए किन बातो का ध्यान रखे(Things to keep in mind for mineral water bottle small business)

मिनरल वाटर बोतल प्लांट के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड की कुछ नियमावली है| उस नियमावली के आधार पर पानी को विभिन्न विभिन्न तरीको से शुद्ध करण होता है जिसे उसमे कम से कम मात्र में जहरीले पदार्थ बचे|

पानी को सबसे पहले सैंड फ़िल्टर(sand filter) में छोड़ा जाता है| सैंड फ़िल्टर पानी में रहे कार्बन के पदार्थ को निकालने में मदद करता है| सैंड फ़िल्टर से निकला पानी सॉफ्ट होने के लिए सॉफ्टनर(softener) में छोड़ा जाता है| सॉफ्टनर में छोड़ा पानी बहार निकालने के बाद हल्का हो जाता है| इस हलके पानी को बाद में R.O मशीन (रिवर्स ओस्मोसिस ) में भेजा जाता है| यहाँ पर पानी का मेमरेन होता है| मुख्य शुद्धिकरण प्रक्रिया यहिपर होती है|

R.O मशीन (रिवर्स ओस्मोसिस) में से निकला पानी अभी भी कुछ मात्रा में अशुद्ध होता है जिसे जिसे 0.5 माइक्रोन के फ़िल्टर(Filter) में से निकालने पर ये पानी शद्ध हो जाता है और ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड से भी प्रमाणपत्र लेने में कोई परेशानी नहीं होंगी|

मिनरल पैक्ड वाटर बोतल स्माल व्यवसाय के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड की परमिशन (Bureau of Indian Standard for Mineral Packed Water Bottle)

ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड के द्वारा मिनरल पैक्ड वाटर बोतल के व्यवसाय को दो भिन्न तरह के लाइसेंस दिए जाते है|

  • IS- पैक्ड नेचरल ड्रिंकिंग वाटर
  • IS- पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर

मार्किट मिनरल वाटर बोतल बिज़नस के लिए (Marketing for mineral water bottles)

ग्रामीण और शहरी सभी जगह पर इसके ग्राहक होते है लेकिन उत्पादन की उचित बिक्री हेतु योग्य वितरण प्रणाली होनी आवश्यक है| अगर प्लांट की चार से आठ हज़ार लीटर की क्षमता(4 to 8 thousand Litter capacity) हो तो आप उसे व्यवस्थित वितरण के लिए डीलर्स(packed water dealers) और एजेंसी(Packed Water agency) के माध्यम से वितरण कर सकते है| सबसे पहले अपने अपने नजदीकी बाज़ार में खुद ही मार्केटिंग(Marketing) करिए|

उसके आलावा होटल, रेस्तरां, कंपनी, कारखाना, बसस्थानक, रैलस्थान जैसी जगह पर पानी के बोतल की अधिक मांग होती है|

बिक्री बढ़ने के लिए अलग अलग स्कीम दे| शुरू में थोडा मार्जिन कम रखे और विक्रेताओं को अधिक मुनाफा कमाने दे जिसे वह आपका माल खरीदने में इंटरेस्ट दिखाए|
अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी(Best quality packed water) के साथ कभी समजौता न करे|

नजदीकी स्थान पर खुद प्रोडक्ट को बेचे और दूर के स्थान पर एजेंसी और डीलरशिप को प्राधान्य दे|

मिनरल वाटर बोतल प्लांट small बिज़नस में प्रोडक्ट की माग काफी है लेकिन उस संदर्भमे जो प्रोडक्ट की क्वालिटी होनी चाहिए वह नहीं मिलती है| अगर आप अच्छी क्वालिटी दे सकते है तो आपके लिए इस व्यवसाय में कम्पटीशन काफी कम है|

Raw material for mineral water bottle small business

  • Water
  • Plastic bottle for distribution / can /
  • labels, Literature etc.

Machinery for Mineral Water Bottle Small Business

  • R.O Machine (Reverse Osmosis)
  • Sand filter
  • carbon filter
  • Softener
  • Bottle pack machine
  • Submersible pump to extract water from Boar
  • Water motor machinery

मशीनरी for मिनरल वाटर बोतल small बिज़नस एक वर्ष का वार्षिक अहवाल
यह एक अंदाजित रूप से हमने लिया है| हो सकता है इसमे आपके विस्तार वर्तमान देश की परिस्थिति और एनी कुछ फैक्टर की हिसाब से बद्दलाव भी आये लेकिन यह सिर्फ आपको अच्छे से समज में आये इस हेतु के लिए हमने यहाँ रखा है|

जगह और ईमारत (Place and building required)

Place4000 sq.ft
Building2000 sq.ft

Need of manpower(मनुष्यबल की आवश्यकता )

Skilled man force4
Semi-skilled man force4
Unskilled man force10
Packed Water Bottle Business

Other Fixed Property Expenses (स्थायी सम्पति पर खर्च )

Office Furniture Expense:
25000
Workshop furniture cost
20000
Other literature costs
10000
Total expenditure:
55000
Spending on the development of the place:
100000
Building Cost:
240000
Equipment Cost:4500000
Packed Water Bottle Business

शुरूआती खर्च (Initial expenses for water bottle small business)

Raw material:120000
Other material:4,80,000
Direct expenses:1,20,000
Total expenditure:7,20,000
Packed Water Bottle Business

Suitability requirement for mineral water plant

Electricity bill60000
Fuel:5000
Water:10000
Total:75000
Packed Water Bottle Business

Cost of skilled artisan: 4,80,000

Require weed for mineral water small business

On Building:10000
On-device content:300000
On other fixed assets:5000
Total expenditure:315000
Packed Water Bottle Business

व्यवस्थापन खर्च (Administration and other expenses)

Admin:140000
Supervisor90000
Watchman60000
Traffic expense30000
Travel cost5000
Phone bill2000
Other1000
Packed Water Bottle Business

बिक्री खर्च(Selling expense packed water small business)

Sales Admin:1,20,000
Sales representative expenses:90,000
Packed Water Bottle Business

The total cost to start a mineral water bottle small business(Packed water small business)

The development cost of the place100000
Building240000
Machinery4500000
Other Fixed Assets Expense55000
Pre-production primary cost17000
Capital Expedition:720000
Total:5642000
Packed Water Bottle Business

Mineral Water Bottle Small Business Annual Expense and Profit(Packed Water)

Raw material:
1440000
Applicability:
700000
Man Force Salary Expenditure:
1480000
Care expenses:
315000
Depreciation expense
315000
Administrative expenses, traffic expenses, sales expenses
438000
Debt interest
480000
Total expenditure
4643000
Annual sales
6463000
Annual profit1820000
Packed Water Bottle Business

यहाँ पर हमने आपको Packed Water Bottle Business- Small business idea पर एक काफी अच्छी इनफार्मेशन दी है जिसमे static Data के साथ इनफार्मेशन है| अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आये तो इसे अन्य लोगो के साथ शेयर करे|

यह भी पढ़े

1 thought on “Packed Water Bottle Business- Small business idea”

Leave a Comment