Edwin C Barnes: The Best Motivational Story

Table of Content

Introduction of story
Thomas Alva Edison
Edwin C. Barnes
Edwin C. Barnes and his ambitions
The success story of Edwin C. Barnes

किसी एक फेमस फिलोसोफर ने कहा है की “कोई भी व्यक्ति तब तक बुढा नहीं होता जब तक वह सपने देखता है और उस सपने को पूरा करने के लिए प्रयत्न करता है|” आज के Be Inspired के इस लेख में इसी बात को सार्थक करती हुई सत्य कहानी पर बात करने वाले है जिसे पढ़कर आप में भी जोश भर जाएगा और आप भी इस बात को मानने के लिए विवश हो जायेंगे|


इस कहानी में दो किरदार है, एक है फेमस थॉमस आल्वा एडिसन जो की इलेक्ट्रिक की दुनिया के बहोत जाने माने व्यक्ति है और उनकी वजह से ही शायद आज हम सुख-सुविधाओं से सभर जीवन का आनंद ले रहे है| दूसरा किरदार एडविन बर्नेस(edwin c barnes) का, जो की एक सामान्य और महत्वाकांक्षी व्यक्ति थे|

Image of Edwin c Barnes and Thomas Alva Edison
inspiration story of edwin barnes

थॉमस आल्वा एडिसन (Thomas Alva Edison)

थॉमस आल्वा एडिसन का जन्म 11 february 1847 में अमेरिका के ऑहियो में हुआ था|वे एक रिफ्यूजी परिवार से होने की वजह से उनकी स्थिति सामान्य से भी कम थी| उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा सिर्फ कुछ ही महीनो के लिए ही ली थी बाद में उन्होंने अपनी माता से कुछ कुछ सिखा और बाद में अपनी रूचि की वजह से वह ऐ काबे इन्वेन्टर के रूप में अपने आपको स्थापित कर सके| Thomas Alva Edison ने पहले newspaper बेचने का contract लिया था और वह उस काम में उन्होंने अपने साथ 4 अन्य साथी भी रखे थे| बाद में उन्होंने अपनी पहली प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक वोट रिकॉर्डर को पैटर्न्स किया और जनरल इलेक्ट्रॉनिक ( General Electric) कम्पनी की स्थापना की, और वे अमेरिका के सक्सेसफुल बिज़नसमेन बने|

आधुनिक कंप्यूटर के पिता Alan Turing की कहानी पढने के लिए यहाँ दबाये


एडविन सी, बर्नेस (Edwin C Barnes)

एडविन बर्नेस एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनका जन्म 1878 विस्कॉन्सिन में हुआ था| वो हमेशा से ही अपने आपको धनवान बनाना चाहते थे और यही उनकी महत्वकांक्षा ने उनको एक ऐसी बात के लिए प्रेरित किया जो की उनकी परिस्थिति को देखते हुए असंभव सी प्रतीत होती थी| एडविन सी, बर्नेस (Edwin C. Barnes) थॉमस अल्वा एडिसन के साथ बिज़नस पार्टनरशिप करने की इच्छा हुई, जो की पहली दृष्टि से काफी असंभव था और एडविन सी, बर्नेस (Edwin C. Barnes) पास एडिसन को मिलने जाने के लिए के ट्रेन टिकेट के भी पैसे नहीं थे|

Ambitions of Edwin C. Barnes


आपने जो पहले पैराग्राफ में फिलोसोफर वाली बात पढ़ी वह एडविन सी, बर्नेस (Edwin C. Barnes) अच्छी तरह से मेल खाती है| एक दिन एडविन बर्नेस मालगाड़ी के डिब्बे में बैठकर थॉमस एडिसन को मिलने के लिए पहोच गए| Edwin, थॉमस को मिलने के बाद उन्होंने सीधा ही उनसे सांझेदारी की बात कह डाली| थॉमस आल्वा एडिसन ने एडविन बर्नेस का आत्मा विश्वास देखते हुए काफी प्रसन्न हुए| उनकी कंपनी में सफाईकर्मी की नौकरी की पेशकश की और एडविन बर्नेसने भी उसे हर्ष के साथ अपनाया| बाद में दिन बीते… बीते महीने- साल…..

Success story of Edwin C. Barnes


एक दिन थॉमस आल्वा एडिसन की कंपनीने Edison Dictating Machineनामक एक उपकरण बनाया जिसे एडिसन के सेल्समैन ने बेचने से इनकार कर दिया और उस समय एडिसन और सेल्समैन के बिच तकरार भी चल रही थी| सेल्समैन यह सोच रहा था की इस उपकरण में लोग कम इंटरेस्ट दिखायेंगे लेकिन इसी उपकरण Edison Dictating Machine को एडविन बर्नेसने अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए महत्व की कड़ी के रूप में देखा|

एडविन सी, बर्नेस (Edwin C Barnes) एडिसन से संपर्क करने के बाद उस उपकरण को बेचने का सारा contract ले लिया| एडविन बर्नेस ने उस उपकरण की बहोत सी सेल की और अच्छा मुनाफा किया और उसी पैसे से उन्होंने थॉमस आल्वा एडिसन के साथ सांझेदारी की और अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा किया|


बाद में भविष्य में थॉमस आल्वा एडिसन के द्वारा बनाये गए सारे उपकरण को एडविन सी, बर्नेस (Edwin C. Barnes) की कंपनी ने बेचा और तबसे एक प्रसिद्ध नारा भी लगाने लगा ” built by thomas, installed by edwin”

तो यह थी कहानी Edwin C Barnes के जीवन की जो की काफी प्रेरणा दायक है| आज की इस कहानी के माध्यम से हम अपने जीवन में काफी कुछ बदलाव ला सकते है|

Watch Video on Story of Edwin c Barnes

Edwin c Barnes motivational story

The End


Inspiration story of Edwin c Barnes आप Be Inspired में पढ़ रहे है हमें आशा है की आपको आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको लगता है की यह लेख सही में किसीको मोटीवेट कर सकता है तो इसे शेयर करे और एनी को मोटीवेट भी करे| धन्यवाद|

9 thoughts on “Edwin C Barnes: The Best Motivational Story”

Leave a Comment