Migration Meaning in Hindi | What is the Meaning of Migration in Hindi?

Migration Meaning in Hindi: क्या आप जानते है की माइग्रेशन को हिंदी में क्या कहते है? यहाँ हमने Migration Meaning in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी दी है|

Migration Meaning in Hindi

कुछ शब्द ऐसे होते है जो की हमें अक्सर कई जगह पर सुनाने को मिलते है जैसे की न्यूज़ समाचार में, Certificate Name में इत्यादि जगह पर| Migration उन्हिशाब्दो में से एक है जो की जिसके बारे में हम अक्सर सुना करते है| लेकिन क्या आप जानते है की Migration का अर्थ क्या होता है?(What is the Meaning of Migration in Hindi?) और वह किन किन जगह पर उपयोग में लिया जाता है? अगर आपको Migration के बारे में अधिक मालुम नहीं है और आप इसके बारेमे जानना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी पढ़े जिसमे हमने विस्तार से समजाया है|

What is the Meaning of Migration in Hindi?

Migration का हिंदी अर्थ होता है “स्थानांतरण”| उसके आलावा इसे “प्रवास, प्रव्रजन देशांतरण, किसी दूर स्थान में निवास” इत्यादि के लिए उसे उपयोग में लिया जाता है|”

जब भी कोई व्यक्ति एक जगह से दुसरे स्थान पर स्थानांतरण करता है, निवास के लिए जाता है तब Migration शब्द का प्रयोग होता है| इसके अलावा एक भी इसके कई उपयोग है जो की निचे के उदाहरण के माध्यम से हम समजेंगे|

Example of Migration Meaning in Hindi

यहाँ हमने कुछ माइग्रेशन के उदाहरण दिए जिससे आपको समजने में सरलता हो|

हिंदीभारत में जॉब की संभावना कम होने के कारण विद्यार्थी विदेश स्थानांतरित हो रहे है|
EnglishDue to fewer job prospects in India, students are Migrating abroad.
हिंदीयहां अच्छी प्रैक्टिस की सुविधा नहीं होने के कारण प्रीति दूसरी जगह चली गई।
EnglishPreeti migrated to another place due to the lack of good practice facilities here.

कभी कभी आपने स्कूल कॉलेज वगेरेह में भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में सुना होगा| क्या आप जानते है की माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है? अगर जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे|

माइग्रेशन सम्बंधित अन्य जानकारी:

  • Data Migration Meaning in Hindi
  • Original Migration Meaning in Hindi
  • GST Migration Meaning in Hindi

हमें आशा है की आपको Migration के बारे में अच्छे से समज आ गया होगा| अगर आपको यहाँ दी गयी जानकारी से कोई भी प्रश्न है तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|