What is the Meaning of Balance Sheet in Hindi? – बैलेंस शीट क्या है?

Balance Sheet Meaning in Hindi: यहाँ हमने आपसे Balance Sheet की जानकारी हिंदी में दी है| जिसमे आपको Balance sheet और P&L के बिच में क्या अंतर है उसे भी समजाया है|

Balance Sheet Meaning in Hindi

किसी भी कंपनी की Balance Sheet के माध्यम से हमें उस कंपनी के एसेट (Asset), लायबिलिटी (Laibility) और शेयरधारकों की हिस्सेदारी इत्यादि के बारे में पता चलता है। Balance Sheet में कंपनी की शुरुआत से लेकर अभी तक क्या क्या हुआ वे सभी जानकारी उपलब्ध होती है|

Difference Between Balance Sheet and P&L in Hindi

Balance SheetP&L
बैलेंस शीट से हमें कंपनी के एसेट (Asset), लायबिलिटी (Laibility) और शेयरधारकों की हिस्सेदारी इत्यादि के बारे में पता चलता हैकंपनी के P&L अकाउंट से हमें कंपनी के नफा-नुकसान के बारे में पता चलता है
यह कंपनी की शुरुआत से लेकर अभी तक की साड़ी जानकारी देता है| यहाँ हमें कंपनी के पिछले क्वार्टर या साल की जानकारी मिलती है|

ऊपर हमने आपसे Balance Sheet की जानकारी हिंदी में दी है| जिसमे आपको Balance sheet और P&L के बिच में क्या अंतर है उसे भी समजाया है| इस विषय में आपको कोई प्रश्न है तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है|