Improve WhatsApp Security with 10 steps Hindi

आज कल सोशल मीडिया (Social Media) में चैट के लिए कई सारे आप्शन उपलब्ध है| जिसमे से सबसे अधिक कोई यूज़ होने वाला है तो वह whatsapp है| वह आज से 11 साल पहले 2009 में रिलीज़ हुआ था| तब से शायद ही आज कोई ऐसा स्मार्ट फ़ोन होगा जो यह एप्लीकेशन नहीं चलाता होगा| आज यह 180 से अधिक देशो में चैट के लिए सबसे अधिक उपयोग में ली जाने वाली एप्लीकेशन है| इस लिए इस लेख के माध्यम से हम आपसे WhatsApp Security कैसे बढ़ाये उस पर बात करेंगे|

whatsapp की security क्यों आवश्यक है?

whatsapp का उपयोग इतना होने लगा है की उसमे अब प्राइवेसी होना अति आवश्यक है| अधिकतर whatsapp के user whatsapp के माध्यम से कई तरह की बाते अपने नजदीकी व्यक्ति से शेयर करते है| जैसे की बैंक डिटेल और अन्य बाते | ऐसे में अगर व्हात्सप्प इतना सिक्योर न हो तब क्या हो सकता है यह आप सोच सकते है|

यह इतना सिक्योर न होने पर आपकी सभी डिटेल को हैक किया जा सकता है| आपकी सभी पर्सनल डिटेल को भी चोरी किया जा सकता है| ऐसे में whatsapp की security काफी आवश्यक है| whatsapp के द्वारा भी इसपे महत्व देते हुए कई तरह के स्टेप लिए है जैसे की end to end chat encryption | लेकिन हमें भी अपनी और से कुछ ऐसे कदम लेने चाहिए जो इस हमारी सुरक्षा में मददरूप हो सके|

Whatsapp की security कैसे बढ़ाये | Improve WhatsApp Security

यहाँ पर हमने आपसे कुछ ऐसी Tips दी हुई है| जिसे आप अपने whatsapp की security को बढ़ा सकते है| whatsapp की security बढाने के लिए निचे दिए कदम अवश्य ले|

  1. Download From Official Website of WhatsApp
  2. Two-Step Verification
  3. Stay away from an unknown sender
  4. Do not share your Mobile Number Everywhere
  5. Use App Lock
  6. Don’t use Public Wife or internet
  7. Setup Privacy Setting
  8. Use End-to-End Encryption
  9. Update Your WhatsApp
  10. Do Not use Third Party WhatsApp

सभी दिए गए आप्शन काफी महत्वपूर्ण है| अब हम इसे आपको डिटेल में समजाते है की इसे कैसे उपयोग में लिया जाता है|

Download From Official Website of WhatsApp

whatsapp कई तरह की वेबसाइट पर उपलब्ध है| लेकिन security के लिए इसे हमेशा प्लेस्टोर / एप्पस्टोर या whatsapp की ऑफिसियल वेबसाइट पर से ही download करे| यह एक सुरक्षित रास्ता है| दुसरी वेबसाइट में से download कि गयी एप्लीकेशन प्राइवेसी पर खतरा बन सकती है|

Two-Step Verification

whatsapp की security के लिए Two-Step Verification करना काफी लाभ कारी है| इससे जब भी कोई आपके नंबर का दुसरे एप्लीकेशन में उपयोग करेगा तब OTP की आवश्यकता पड़ती है| आपके OTP के बिना whatsapp को चलाना और गलत उपयोग करना नामुमकिन है|

Stay away from an unknown sender

अनजाने व्यक्ति के द्वारा कभी भी किसी भी प्रकार के मेसेज को ओपन करने से बचे| ओपन करने से पहले अच्छे से जांच करे| और अनजान व्यक्ति के द्वारा अगर कभी भी कोई मीडिया फाइल या डॉक्यूमेंट भेजा गया हो तो उसे कभी भी ओपन नहीं करना चाहिए या ऑटो डाउनलोड का आप्शन भी बांध रखना चाहिए| इससे आपके डिवाइस में वायरस आने का खतरा कम हो सकता है|

Do not share your Mobile Number Everywhere

आप जिस भी नंबर पर whatsapp उसे करते है उस नंबर को किसी भी अनजान व्यक्ति या कही पर भी शेयर नहीं करे| ऐसा करना प्राइवेसी के लिए अच्छा नहीं माना जाता| कही पर भी आप अपना मोबाइल नंबर को शेयर करते हो तो इससे आप गेटवे को ओपन करते है जिसे आपकी ही प्राइवेसी पर खतरा बनता है| इससे अनजान संदर भी बढ़ते है|

Use App Lock

App Lock एक बहोत ही बढ़िया टूल है| इससे आप अपने मोबाइल को काफी हद तक सेफ कर सकते है| कभी कभी हैकर जान पहचान वाला ही हो सकता है| जो आपके मोबाइल तक आसानी से पहुच सकता है| ऐसे में App Lock whatsapp को सेफ रखने का माध्यम बन सकता है| यह एक तरह की ऐसी प्राइवेसी है जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति को इसे ओपन करने के लिए एक पासवर्ड या पैटर्न की आवश्यकता होगी| कभी कभी मोबाइल गुम हो जाए तब भी यह आपकी पर्सनल डिटेल को सेफ रखता है|

Don’t use Public Wife or internet

यह एक काफी महत्वपूर्ण पहलू है security के सन्दर्भ में| जब भी आप किसी ऐसे इन्टरनेट के साथ जुड़ते है जो पब्लिक है तब आपके प्राइवेसी के साथ आप समजौता करते है| कभी कभी आप इस तरह के माध्यमसे जुड़ने के साथ सामने वाले को भी आपकी डिवाइस को एक्सेस करने की परमिशन देते है| फिर वह आपकी सभी मीडिया फाइल और डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकता है|

Setup Privacy Setting

whatsapp के द्वारा काफी सारे security कदम लिए गए है| इसमे से एक है Privacy Setting | यह सेटिंग आपको काफी अलग अलग तरह की सहुलियत देता है| इससे आप आपके पसंदीदा और आपके नजदीकी व्यक्ति को ही अपना स्टेटस और प्रोफाइल दिखा सकते है|

इसमे आपको तिन तरह के सेटिंग दिए जाते है जिसे आवश्यकता के अनुरूप सेटिंग किया जा सकता है|

Use End-to-End Encryption

End-to-End Encryption का आप्शन भी whatsapp के द्वारा ही दिया गया है| इससे आपके द्वारा की गयी सभी चैट एकदम सुरक्षित रहती है| कभी कभी कुछ किस्से में ऐसा बन सकता है की आपके द्वारा की गयी महत्वपूर्ण चैट दुसरे हैकर के द्वारा बिच में से ही चोरी कर ली जाती है| लेकिन End-to-End Encryption के द्वारा आपकी चैट को एकदम सुरक्षित रखा जा सकता है| इससे आपकी चैट आपके और आपने जिससे की है उसके बिच ही सुरक्षित रहेगी|

Update Your WhatsApp

कभी भी किसी एप्लीकेशन को सेफ रखने और अच्छे से कार्य करने के लिए उसे up to date रखना आवश्यक है| हर कंपनी अपनी एप्लीकेशन को आकर्षक और सिक्योर बनाने के लिए थोड़े थोड़े समय पर कुछ अपडेट देते रहते है| यह काफी जरूरी भी है| अगर आप भी whatsapp को समय समय पर अपडेट करते रहते है तो उससे आपकी security अधिक हो जायेगी|

Do Not use Third Party WhatsApp

कभी भी थर्ड पार्टी whatsapp जैसे की OG Whatsapp, GB Whatsapp, जैसी एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना चाहिए| इस तरह की एप्लीकेशन आपकी प्राइवेसी के साथ बड़ा खिलवाड़ कर सकती है| यह आपको अच्छे अच्छे प्रलोभा और फीचर के नाम पर आकर्षित करती है और बाद में यही आपके लिए खतरा बन सकती है|

Do Not use Third Party WhatsApp

निषकर्ष (Whatsapp की security)

यहाँ हमें आपके लिए 10 महत्वपूर्ण स्टेप दिए जिससे आप अपने whatsapp की security बढ़ा सकते है|

हमें आशा है की आपको हमारे द्वारा दिया गया यह लेख पसंद आया होगा| अगर आपको और भी इस विषय में कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट करके अवश्य पूछ सकते है|

यह भी पढ़े:

Leave a Comment