Rajput Cast List – राजपूत जातियो की सूची हिंदी में

Rajput Cast List भारत के गौरवशाली इतिहास में राजपूतो का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है| आज के इस लेख के माध्यम से हम Rajput Cast List अर्थात राजपूत जातियो की सूची हिंदी में जानेंगे|

Rajput Cast List

राजपूतो की जाति के विषय के बारेमे जानने के साथ साथ हम उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपसे शेयर करना चाहते है जैसे की उनकी उत्पति और इतिहास, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत, राजनितिक प्रतिष्ठा, समृद्धि और पतन तथा सामजिक संरचना|

राजपूतो को मुख्य रूप से सुर्यवंश और चन्द्र वंश में वर्गीकृत किया गया है लेकिन उनके अलावा राजपूतो में और भी कई वंश होते है जैसे की अग्नि वंश, ऋषि वंश| यहाँ निचे हमने आपसे एक टेबल दिया है जिसमे राजपूतो के in चारो वंश में आने वाली जातियां दी गयी है|

राजपूत वंश जातिया
सूर्यवंशकछवाह, राठौड, बडगूजर, सिकरवार, सिसोदिया, गहलोत, गौर, गहलबार, रेकबार, जुनने
चन्द्रवंशजादौन, भाटी, तोमर, चन्देल, छोंकर, होंड, पुण्डीर, कटैरिया, स्वांगवंश, वैस
अग्निवंशचौहान, सोलंकी, परिहार, परमार.
ऋषि वंशसेंगर, दीक्षित, दायमा, गौतम, अनवार, विसेन, करछुल, हय, अबकू तबकू, कठोक्स, द्लेला, बुन्देला

सूर्य वंश में कुल 10 जातिया, चन्द्र वंश में कुल 10 जातिया, अग्निवंश में कुल 4 जाती और ऋषिवंश में कुल 12 जातीय आती है, इस तरह कुल 36 जातिया राजपूत में मानी जाति है|

चौहान वंश की चौबीस शाखा:

ऊपर हमने राजपित की सभी मुख्य जातिया उनके वंश के सन्दर्भ में देखी| इसके अलावा और भी कई जातिया राजपूत में गिनी जाती है| यहाँ हमने आपसे चौहानवंश की कुल 24 शाखा की सूचि दी है|

राजपूत के चौहान वंश में हाडा, खींची, सोनीगारा, पाविया, पुरबिया, संचौरा, मेलवाल, भदौरिया, निर्वाण, मलानी, धुरा, मडरेवा, सनीखेची, वारेछा, पसेरिया, बालेछा, रूसिया, चांदा, निकूम, भावर, छछेरिया, उजवानिया, देवडा, और बनकर कुल 24 शाखा या उपजातिया है|

यहाँ हमने आपसे Rajput Cast List – राजपूत जातियो की सूची हिंदी में दी है| इसके अलावा आप और भी कुछ जानते है और इस लेखमे जोड़ना चाहते है तो हमें निचे दिए गए कमेंट बोक्स से अवश्य बताये ताकि हम राजपूतो के इन गौरवशाली इतिहास को लोगो के साथ शेयर कर शके|

Leave a Comment