House Name in Hindi | 100+ Unique House Names in Hindi | घर के लिए नाम के यूनिक आईडिया

House Name in Hindi: क्या आप घर के लिए नाम के यूनिक आईडिया खोज रहे है? यहाँ हमने 100+ Unique House Names in Hindi दिए है|

House Name in Hindi

जब भी कोई व्यक्ति अपना खुद का घर बनाता है तब उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है| अक्सर इस महंगाई के समय में सभी के लिए घर बनाना काफी मुश्किल है| एक बार घर बनाने के बाद उसके नाम के लिए भी उतनी ही महेनत लगानी पड़ती है क्योंकि किसी भी नाम के साथ उसकी सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा साथ आती है|

ऐसे में अगर आप भी उन्ही में से है जो की अपने नए घर का नाम खोज रहे है तो यहाँ हमने आपसे 100+ Unique House Names in Hindi में दिए है साथ ही उसके अर्थ भी दिए है जिससे आपको अपने घर का नाम रखने में सरलता हो|

100+ Unique House Names in Hindi

यहाँ निचे घर के नामे के साथ उसके अर्थ को भी आपसे शेयर किया जिसमे से आप अच्छे नाम को पसंद कर सकते है|

घर का नाम अर्थ
अनुपम जिसके जैसा कोई नहीं
अनिरुध्दा जिसका अवरोध न किया जा सके
प्राज्ञ विद्वान
निधि खजाना
सिद्धी रक्षक
चारू सुंदर
भव्या जो देखने में सुंदर जान पड़े
रत्नगर्भाधरती, मही, वसुधा, धरित्री, क्षिति, उर्वी, भूमि
ऋद्धि सम्पन्नता
कौमुदी, ज्योत्स्ना चाँद की रौशनी, चाँदनी
अक्षरा अविनाशी ईश्वर
पद्मजा माँ लक्ष्मी का एक नाम
अभ्युदय उन्नति
पद्माक्ष्य जिसकी आँख कमल के जैसी है
खुशुबू सुगंध, सौरभ, सुवास
बाँसुरीकृष्ण का प्रिय वाद्य
द्युति प्रकाश
अमिय अमृत
पद्मा माँ लक्ष्मी का एक नाम
कल्पतरु, पारिजात, कल्पद्रुम कल्पवृक्ष एक ऐसा वृक्ष जो व्यक्ति की इच्छा के अनुसार फल देता है
अभ्युदय वृद्धि
सुषमाजो भव्य, दिव्य और आकर्षक हो
छवि, प्रभा, शोभा, कान्ति, सौंदर्य
सिद्धि सफलता
नवनीत मक्खन
हिरण्यकनक, कंचन, हेम, सोना
अभिजात श्रेष्ठ
त्रिपथगा गंगा का एक नाम
कृष्ण काननकृष्ण का वन

“भुवन” पर से घर के नाम

“भुवन का अर्थ होता है घर” अकसर हमे कई घर के नाम ऐसे मिलते है जिसमे पीछे भुवन शब्द मिलता है| जैसे की “अमन भुवन” “पटेल भुवन” “राज भवन”| ऐसे ही कई सारे नाम और योग्य शब्दो के पीछे भुवन लगाने से अच्छा नाम घर का बन सकता है|

“सदन” पर से भी बना सकते है घर का नाम

भुवन की तरह सदन को भी घर के पर्यायवाची के रूप में लिया जाता है जैसे की “वल्लभ सदन”, “अवध सदन”, इत्यादि| अगर आप इसमे से भी किसी नाम की पसंदगी करते है तो घर की शोभा में और भी वृद्धि हो सकती है|

“कानन” पर से घर के नाम

“कानन का अर्थ होता है वन” यह नाम पौराणिक होने के साथ यूनिक भी लगेगा| इसका उपयोग भगवान् के नाम के साथ किया जाए तो और भी अच्छा प्रभाव दिखाता है| जैसे की “कृष्ण कानन”, “लक्ष्मी कानन”, “सीता कानन” इत्यादि|

घर का नाम रखे कुछ यूनिक

ऊपर दिए गए आप्शन के अलावा और भी कई आप्शन है जो की काफी यूनिक है जैसे की रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी के घर का नाम “Antilia”, शाह रुख खान के घर का नाम है “मन्नत”, अमिताभ बच्चन के घर का नाम है “जलसा” इत्यादि|

घर के नाम रखने में आप हिंदी के अलावा और भी भाषा जैसे की “sanskrit, English, Italian, French इत्यादि भाषा” का प्रयोग कर सकते है जिससे आपके घर के नाम की शोभा भी बढ़ेगी और यूनिक भी दिखेगा|

लेकिन एक बात का अवश्य ख्याल रखे की किसी भी नाम से “सकारात्मक” और नकारात्मक ऊर्जा का वहां होता है इस लिए ऐसे नाम का चयन करे जो की आपके घर का वातावरण काफी सकारात्मक और उर्जावान बनाए|

अगर आप यहाँ दिए गए घर के नाम(House Name in Hindi) के अलावा और भी नाम को हमसे शेयर करना चाहते है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे बता सकते है|

यह भी पढ़े:

  • भारत के 10 सबसे बड़े घर के बारे में जाने

Leave a Comment