TOP 10 BLOGGING PLATFORM IN HINDI
हमने पहले भी ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए जाते है उस पर आपको अच्छी इनफार्मेशन जिसमे आपको हमने पांच बेस्ट प्लेट फॉर्म के बारे में आपसे बात की थी और बताया था की आप उससे पैसे कैसे कम सकते है| अगर आपने हमारा वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ क्लिक कर उस आर्टिकल को पढ़ सकते है|
उस आर्टिकल में हमने Blogging को भी एक Earning प्लेट फॉर्म के तौर पर रखा था अब और आपको यह भी बताया था की आप Blogging से पैसे कैसे कमा सकते है| आज के इस लेख में हम आपको Blogging के साथ जुड़े 10 सबसे बेस्ट प्लेटफार्म के बारे में इनफार्मेशन देंगे जिसे आपको अपने लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म को पसंद करने में आसानी हो|
सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म आपके लिए कोनसा अच्छा है वह आप खुद तय करा सकते है हालाँकि हम आपको अपन सुझाव भी देंगे| साथ ही इन सभी प्लेटफार्म के pros, cons, और कीमत और उस प्लेटफार्म के सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट लिंक भी आपको देंगे जिसे आपको आगे बढ़ने में आसानी हो| हमें आशा है की इन सभी इनफार्मेशन के माध्यम से आप अपने लिए अच्छा प्लेटफार्म पसंद कर सकेगे| अब बात करते है दस सबसे अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म की ,
TOP 10 BEST BLOGGING PLATFORM IN HINDI
- WordPress.org
- Blogger
- WordPress.com
- Constant Contact Website Builder
- Gator
- Tumblr
- Wix
- Squarespace
- Ghost
- Medium
यहाँ से आप आगे बढे उससे पहले हम आपको कुछ महत्व पूर्ण बातो को समजादेते है| जिसे आप ब्लॉगिंग(Blogging) प्लेटफोर्म को पसंद करने से पहले जाननी आवश्यक है|
SOME IMPORTANT TIPS FOR SELECTING BLOGGING PLATFORM
अगर आप ब्लॉगर इंडस्ट्री में नए है और अभी तक आपको इस विषय में ज्यादा कुछ माहिती नहीं है तो आपको कुछ भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है हम यहाँ आपको हर संभव मदद करने के लिए है| अगर आप नया ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको प्लेटफार्म के सम्बन्ध में हर इनफार्मेशन होनी आवश्यक है क्योंकि बहुत बार ऐसा दिखने को मिलता है की नए ब्लॉगर शुरू में महँगा या यूज़ करने में मुश्किल हो ऐसा प्लेटफॉर्म पसंद कर लेते है और बाद में पछताते है|
HOW TO SELECT BEST PLATFORM FOR BLOGGING HINDI
ब्लॉगिंग(Blogging) प्लेटफोर्म को पसंद करने के लिए पहले अपने टॉपिक के मुख्य कीवर्ड का मंथली सर्च की इनफार्मेशन होनी आवश्यक है(अगर आप स्पेसिफिक कीवर्ड को टारगेट करना चाहते है तो)|
एक साथ एक से अधिक टॉपिक पर वेबसाइट चलाना चाहते है तो आपको अपने रिसोर्स जैसे की बजट के बारे में सोचना चाहिए| ब्लॉगिंग(Blogging) ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर इनकम अधिक है लेकिन वह आपको तब मिल सकती है जब आप किसी टॉपिक या अच्छे सर्च वाले कीवर्ड पर रैंक करे|
शुरू में रैंक करने के लिए आपको तकलीफ हो सकती है और बहोत कम विजिटर आपके यहाँ विजिट करने आते है तब अगर आपका पसंद किया हुआ प्लेट फॉर्म अगर अधिक महंगा हो तो हो सकता है आपको यह बिच मी ही छोड़ देना पड़े| इसी लिए अपने कीवर्ड और अपने बजट को अवश्य एनालिसिस करे|
कुछ प्लेटफार्म ऐसे होते है जहा पर आपको कोडिंग की अवश्यकता होती है| ऐसे में अगर आप इस तरह के बैकग्राउंड से नहीं है और आपको कोडिंग की जानकारी नहीं है तो आपको उस तरह के प्लेट फॉर्म को पसंद नहीं करना है क्योंकि इस तरह के प्लेटफॉर्म से बाद में बहोत अधिक परेशानी फेस करनी पड़ सकती है|
अगर आपको इस सन्दर्भ कोई भी अधिक इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है|
INFORMATION TOP TEN BEST BLOGGING PLATFORM IN HINDI
WordPress.org Blogging Platform
ब्लॉगिंग(Blogging) इंडस्ट्री में अगर सबसे अधिक लोक प्रिय अगर कोई है तो वह WordPress.org है| पूरी दुनिया में से सबसे अधिक वेबसाइट इसी प्लेटफार्म पर कार्य कराती है(लगभग 30 % से ज्यादा)| वर्डप्रेस की शुरुआत 2003 में हुई थी जिसे WordPress Foundation के द्वारा बनाया गया था|
हाल ही में वर्डप्रेस ने अपना 5.4 VERSION लांच किया है जिसमे सोशल आइकॉन बटन ब्लाक जैसी कई नयी चीजों को इंट्रोड्यूस किया है| यह एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म है जो की आपको बहुत कम समय में वेब साईट बनाने की अनुमति देता है|
यह यूजर फ्रेंडली है साथ ही आपको लगभग हर चीज़ के लीये एक प्लगइन मिलेगा जिसे आपको अगर कोडिंग का ज्ञान न होने पर भी आसानी से चला सकते है| ब्लॉगिंग के लिए यह एक सबसे बहेतर प्लेटफार्म है|
WordPress.org के फायदे
WordPress.org एक ऐसा प्लेट फॉर्म है जो आपको वेबसाइट के हर पहलू को बिना किसी कोडिंग के ज्ञान के चलाने का नियंत्रण देती है| इसमे सभी तरह के Plugin आपको मिल सकते है जैसे की अगर आप फोरम शुरू करना चाहते हो, ऑनलाइन स्टोर चलाना चाहते हो, अपने क्लासेज, सर्वे कुछ भी आप उसमे कर सकते हो और वह भी आसानी से|
इस पर आपको हज़ारो फ्री की थीम मिलेंगी जिसे आप इंस्टाल कर अपनी वेबसाइट की अच्छी डिजाईन भी कर सकते हो
वर्डप्रेस में आपको ऐसे प्लगइन भी मिलेगे जिसे आपको पोस्ट को SEO फ्रेंडली लिखने की सुविधा प्राप्त हो और आप अपनी सभी पोस्ट केटेगरी, और गैलरी को आसानी से मेंटेन कर सकते हो|
WordPress.org से नुकसान
इसमे आपको सिर्फ एक चीज का ध्यान रखना होता है की वेबसाइट के बैकअप और उसकी सुरक्षा खुद करनी पड़ती है| अगर आप कैसे भी प्लगइन इंस्टाल करते हो तो वेबसाइट के हैक होने की संभावना बढ़ जाती है|
WordPress.org का मूल्य निर्धारण
यह एक ओपन सोर्स फ्री प्लेटफार्म है| लेकिन आपको अपने डोमेन नेम और होस्टिंग के लिए कुछ पैसे अवश्य खर्च करने पड़ेंगे| यह आप आसानी से किसी भरोसेमंद वेबसाइट के जरिये खरीद सकते है| आपको होस्टिंग और डोमेन के सन्दर्भ में एक बहुत अच्छी इनफार्मेशन देता हुआ आर्टिकल हम देंगे जिसे समजने में और भी आसानी हो और कहासे खरीदना चाहिए उस पर भी एक आर्टिकल देगे|
वर्डप्रेस के सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट लिंक: Click Here
Blogger- Blogging platform In Hindi
यह भी एक फ्री ब्लॉगिंग(Blogging) सेवा प्रदान करने वाला ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है| इसे गूगल के द्वारा दिया गया है| यह ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का एक फास्ट और आसान तरीका है | इसकी शुरूआत 1999 में हुई थी और इसे Pyra Labs के द्वारा शुरू किया गया था लेकिन बाद में 2003 में गूगल के द्वारा इसे खरीद लिया गया था| गूगल के द्वारा इसे खरीदने के बाद फिरसे डिजाईन किया गया था|
ब्लॉगर को शुरू करने के लिए बस आपको एक GMAIL अकाउंट की आवश्यकता होती है|
Blogger से फायदा
यह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है|
इसके लिए आपको बहुत कम skill की आवश्यकता है और इसे आप आसानी से चला सकते है|
गूगल के द्वारा सुरक्षा मिलती है|
कस्टम डोमेन को होस्ट कर सकते है,जिसमे होस्टिंग आपको फ्री में मिलेंगी|
कस्टम डोमेन न होने पर आपको सब-डोमेन भी गूगल के द्वारा दिया जाता है, जो कुछ इस तरह होता है, yourname.blogspot.com
शुरूआती समय में नए ब्लॉगर के लिए यह सबसे अच्छा विकल है|
Blogger से नुकसान
इसमे wordpress के जैसे plugin और आप्शन नहीं मिलते साथ ही कुछ बदलाव करने के लिए थोड़ी कोडिंग की आवश्यकता होती है|(आसानी से YouTube पर videos मिल सकते है|)
डिजाईन को अच्छे से नहीं डेवेलोप कर सकते साथ ही थीम भी अच्छी नहीं मिलती|
कुछ उपयोगकर्ता ब्लॉगर से शुरू करते हैं क्योंकि यह मुफ़्त है, लेकिन अंततः जैसे ही उनका ब्लॉग बढ़ता है, वे अपनी वेबसाइट पर अधिक सुविधाओं और नियंत्रण पाने के लिए ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर बदल देते हैं।
Blogger के प्लान और मूल्य निर्धारण
यहाँ पर आपको होस्टिंग और सब डोमेन एकदम फ्री मिलेंगा पर अगर आपको कस्टम डोमेन का यूज़ करना चाहते है तो आपको उसके पैसे देने पड़ेगे| कस्टम डोमेन आप कही से भी ले सकते है|
इम्पोर्टेन्ट लिंक : क्लिक करे
WordPress.com Blogging Platform
WordPress.com एक ब्लॉग होस्टिंग सेवा है, जो WordPress.org के सह-संस्थापक मैट मुलेनवेग द्वारा बनाई गई कंपनी है।
यहाँ पर आपको मुफ्त में ब्लॉग होस्टिंग सेवा प्रदान की जाती है| लेकिन कस्टम डोमेन, space(Memory) और अन्य प्रीमियम सेवा के लिए उनके प्लान को खरीदना पड़ेगा|
इसे 2005 में शुरू किया गया था यह उन लोगो के लिए काफी अच्छी सुविधा है जो खुद की होस्टिंग के बिना अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते है|
WordPress.com के फायदे
अधिक सेटअप की आवश्यकता नहीं आसानी से उपयोग किया जा सकता है|
आप सब डोमेन https://example.wordpress.com का उपयोग कर सकते है|
WordPress.com से नुकसान
इसके फ्री प्लान में कस्टमाइज के आप्शन नहीं के बराबर है, जिसे आप अच्छे से कस्टमाइज और मोनेटाइज नहीं कर सकते है|
इसे गूगल adsense के साथ कनेक्ट नहीं कर सकते है|
वर्डप्रेस अपनी खुद की वेबसाइट की advertisement को चलाएगा|
शर्तो का उल्लंघन करने पर तुरंत आपकी वेबसाइट को डिलीट करदिया जाएगा|
WordPress.com के प्लान और कीमत
$ 4 / माह (बिल प्रति वर्ष) के लिए उनके प्लान को आप ले सकते है जिसमे आपको कस्टम डोमेन भी मिलेगा और खुद की अड़ भी चला सकते है|
$ 8 / माह (वार्षिक बिल) के प्लान में अतिरिक्त डिज़ाइन टूल और अतिरिक्त space(Memory) प्राप्त कर सकते हैं।
WordPress.com और WordPress.org के बिच क्या फर्क है उस पर हम बहोत जल्द एक आर्टिकल के माध्यम से इनफार्मेशन देंगे|
इम्पोर्टेन्ट लिंक : क्लिक करे
Constant Contact Website Builder: Blogging Platform in Hindi
यह एक AI संचालित वेबसाइट बिल्डर जो आपको एक ब्लॉग, e- कॉमर्स वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है| 1995 में इसकी शुरुआत हुई थी|
Constant Contact Website Builder के फायदे
इसमे आपको कोडिंग के नॉलेज की आवश्यकता नहीं है, बिना कोडिंग के Drag and drop से वेबसाइट को बनाया जा सकता है|
इसमे आपको लोगो और 550,000 से अधिक फोटो की कस्टम लाइब्रेरी प्राप्त होगी|
उनके कुछ प्लान खरीदने पर आपको नि: शुल्क डोमेन और नि: शुल्क एसएसएल प्रमाणपत्र(SSL CERTIFICATE) प्राप्त होता है।
Constant Contact Website Builder के नुकसान
वर्डप्रेस के मुकाबले Third party प्लगइन काफी कम है| जिसे अपने ब्लॉग को दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रान्सफर करना काफी मुश्किल है |
Constant Contact Website Builder के प्लान और कीमत
यह ब्लोगिंग(Blogging) प्लेटफ़ॉर्म आपको ब्लॉग स्टोर, इ-कॉमर्स वेबसाइट, सभी को बनाने की सुविधा देता है|
प्रति माह के स्टार्टर प्लान में आपको एक मुफ्त कस्टम डोमेन नाम, मुफ्त एसएसएल प्रमाणपत्र और अन्य शक्तिशाली प्लेटफ़ॉर्म सुविधाओं के साथ-साथ फोन आधारित मदद भी प्राप्त होगी|
बिज़नस प्लान में आपको उन्नत प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी|
इम्पोर्टेन्ट लिंक : क्लिक करे
Gator: Blogging Platform in Hindi
यह Gator होस्टिंग कंपनी HostGator के द्वारा बनाया गया ब्लोगिंग(Blogging) प्लेटफार्म है| यह आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते है| HostGator एक होस्टिंग प्रोविडे कराती है जब की Gator बिल्डर में आप वेबसाइट को बना भी सकते हो|
Gator के फायदे
45 दिन की मनी बेक गर्रेंटी है|
ड्रैग and ड्राप से आसानी से वेबसाइट को बिल्ड कर सकते है|
बैकअप, सुरक्षा सभी HostGator की और से देखा जाता है|
नि: शुल्क डोमेन और एसएसएल प्रमाणपत्र प्राप्त होता है|
तकनिकी skill की आवश्यकता नहीं है आसानी से बनाया जा सकता है|
Gator के नुकसान
इ-कॉमर्स सुविधा उच्च प्लान के साथ आती है|
ऐप्स और एक्सटेंशन भी सिमित संख्या में है|
Gator के प्लान और कीमत
$3.84 से लेकर आपको $9.22/ month का प्लान मिलता है|
जिसमे एक कस्टम डोमेन और ssl सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा|
Important Link: Click Here
Tumblr Blogging platform in Hindi
यह ब्लोगिंग(Blogging Platform) प्लेटफार्म अन्य के मुकाबले थोडा अलग है जिसमे आप माइक्रो ब्लोगिंग के साथ सोशल नेटवर्किंग सुविधा को भी प्राप्त कर सकते है| इसमे आपको ReBlogging, बिल्ट-इन शेयरिंग टूल जैसे कई सुविधा प्राप्त होती है| इसे 2007 में शुरू किया गया था|
Tumblr के फायदे
ब्लॉगर की तरह आपको Tumblr में भी सब डोमेन की सुविधा मिलती है| इसका डोमेन https://example.tumblr.com होता है| यह सब डोमेन निशुल्क प्राप्त होता है और आप इसके साथ कस्टम डोमेन को भी जोड़ सकते है|
इसे चलाना आसान है, और इसमे आप वीडियो, जीआईएफ, इमेज और ऑडियो फॉर्मेट को भी आसानी से डाल कर आपके microniche को और भी अधिक सुन्दर बना सकते है|
Tumblr के नुकसान
इसमे आपको सिमित सुविधा मिलाती है और इसे आप अपने ब्लॉग को बढ़ा नहीं सकते| Tumblr के लिए मिलती थीम बहुत आप्शन नहीं देती है|
Tumblr में अपने कंटेंट का बैकअप लेना और इससे मूव होकर किसी और प्लेटफार्म पर जाना काफी मुश्किल है|
Tumblr के प्लान और कीमत
यह एक फ्री प्लेट फॉर्म है|
Tumblr उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है। आप अपने Tumblr ब्लॉग के लिए एक कस्टम डोमेन (अलग से खरीदा गया) का उपयोग कर सकते हैं, और खरीदने के लिए तृतीय-पक्ष थीम और एप्लिकेशन भी उपलब्ध हैं।
Important Link : Click Here
Wix Blogging Platform in Hindi
Wix.com की स्थापना 2006 में की गई थी जहाँ कोई भी कोडिंग कौशल की आवश्यकता के साथ अपनी खुद की वेबसाइट बना सकता था। वर्तमान में दुनिया भर में इसके 110 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। इसमे भी आप ड्रैग and ड्राप करके वेबसाइट बना सकते है|
Wix के फायदे
यहाँ पर आपको कई सारे टेम्पलेट मिल सकते है और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ अपनी इच्छा से कस्टमाइज कर सकते है|
अभी इसमे वेबसाइट बनाने में कोई कोडिंग की skill की आवश्यकता नहीं है|
आसान और त्वरित सेटअप है।
Wix के नुकसान
फ्री का प्लान सिमित है और इसमे वर्डप्रेस.com की तरह अपनी advertise दिखाई जाती है|
फ्री थर्ड पार्टी ऐप सीमित हैं और एक बार पसंद किया गया टेम्पलेट बदल नहीं सकते है|
ईकॉमर्स सुविधाएँ भी सीमित हैं।
ब्लॉगर में भी यह दूसरो के मुकाबले थोड़ी कम असरकारक है|
Wix के प्लान और कीमत
इस प्लेटफ़ॉर्म में वेबसाइट बिल्डर मुफ्त है। लेकिन वह आपको उनके subdomain के साथ मिलेंगा जो इस तरह दिखता है: https://username.wixsite.com/example
wix में आप $ 4.50 / माह से शुरू होते प्लान में कस्टम डोमेन को जोड़ सकते है| उनकी प्रीमियम योजना $ 8.50 / माह से शुरू होकर $ 24.50 / माह तक होती है|
Important Link: Click Here
Squarespace Blogging platform in Hindi
यह भी एक आसान Drag and Drop से वेबसाइट और बनाने का प्लेटफार्म है| यह खास कर उन लोगो के लिए अच्छा प्लेटफार्म है जो अपने छोटे व्यवसाय को ऑनलाइन ले जाना चाहते है| इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी और आज लाखो लोग इस वेबसाइट से जुड़ कर अपना व्यवसाय चला रहे है|
Squarespace के फायदे
इसमे उपयोग करना आसान है और तकनीकी ज्ञान की बहुत जरूरत नहीं होती है|
इसमे पहले से अच्छे से तैयार किये गए टेम्पलेट मिलते है|
यह डोमेन के साथ ssl और इ-commerce स्टोर प्रदान करता है|
Squarespace के नुकसान
अधिक सुविधा का अभाव और सिमित है|
Squarespace के प्लान और कीमत
इसमे वेबसाइट और E-commerce के लिए अलग अलग प्लान है|
वेबसाइट के लिए $ 16 / और $ 26 के प्लान है जो वार्षिक रूप से लेने पर कीमते कम हो सकती है|
जबकि ऑनलाइन स्टोर्स के लिए मूल्य $ 26 / माह से शुरू होकर $ 40 / महीना तक है।
Important Link: Click Here
Ghost Blogging platform in Hindi
यह ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पूरीतरह से ब्लॉग लिखने पर आधारित एक ब्लोगिंग प्लाटफ़ोर्म है| Ghost को 2013 में शुरू किया गया था और आज वह एक प्लेटफार्म और एक सॉफ्टवेर दोनों के रूप में उपलब्ध है|
Ghost के फायदे
यह एक सुपर फ़ास्ट ब्लोगिंग प्लेटफार्म है जो लेखन और ब्लॉग पर केन्द्रित है|
स्वयं संचालित नहीं है तो इसे आसानी से यूज़ किया जा सकता है|
कोई सेटअप आवश्यक नहीं है।
Ghost के नुकसान
सॉफ्टवेर के साथ कस्टमाइज़ करना आसान नहीं है।
सिमित मात्रा में विकल्प दिए गए है|
पर्याप्त मात्र में टेपलेट और थीम नहीं है|
स्वयं संचालित है तो यूज़ करने में काफी कठिन है|
Ghost की कीमत और प्लान
इसमे चार प्रकार के प्लान मिलते है| Personal: $10 per month, Advanced: $30 per month, Team: $100 per month, और Business: $250 per month, पे मिलते है| यह प्लान व्यूअर की सीमा के साथ आते है|
Important Link: Click Here
Medium Blogging platform in Hindi
2012 से इसकी शुरुआत हुई थी| इसे खासकर लेखकों, ब्लॉगर्स, पत्रकारों और विशेषज्ञों के समुदाय के लिए बनाया गया था| यह सीमित नेटवर्किंग सुविधाओं के साथ एक आसानी से उपयोग होने वाला ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। यहाँ पर आप अपने स्वयम के डोमेन को उपयोग नहीं कर सकते है| यहाँ आपको खुदका यूजर id मिलेगा जो https://medium.com/@yourname इस तरह होगा
Medium के फायदे
समे कुछ भी सेटअप और कोडिंग की आवश्यकता नहीं है| इसमे आप डिजाईन के बजाय लिखने की और अधिक ध्यान केन्द्रित कर सकते है|
Medium के नुकसान
सिमित यूज़ करने को मिलता है|
आप अपने स्वयं के डोमेन का उपयोग नहीं कर सकते|
यहाँ आप पैसा नहीं कमा सकते है| यह सिर्फ अपने विचार को शेयर करने के लिए बनाया गया है|
Medium के प्लान और कीमत
यह एक फ्री प्लेटफ़ॉर्म है|
पैसे और मोनेटाइज न होने के कारण अधिक लोग वर्डप्रेस की और मूव हो जाते है|
Important Link: Click Here
Conclusion
अगर आप नए है और अपना पहला ब्लॉगबनाना चाहते है तो आपको गूगल की प्रोडक्ट ब्लॉगर का इस्तमाल करना चाहिए जिसे आप अच्छे से समज भी सकेंगे उस सम्बंधित अगर आपको कोई भी तकलीफ हो तो आसानी से ऑनलाइन यौतुबे पर सर्च कर विडियो देख सकते है| शुरू में आपको अनुभव की जरूरत है की ब्लॉग कैसे लिखा जाता है और उसके लिए क्या रिसर्च करना पड़ता है| ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म होने से आपको इसे उसे करना चाहिए ताकि अगर वह चल गया तो उससे आप गूगल adsense को भी यूज़ कर सकते है| अन्य फ्री प्लेटफार्म में को आप कभी भी Adsense कनेक्ट नहीं कर सकेंगे|
जब आपको थोडा अनुभव हो जाए तब आप कई अच्छी जगह से होस्टिंग लेकर wordpress यूज़ कर सकते है|
1 thought on “[Best] TOP 10 BLOGGING PLATFORM IN HINDI”