Biography of Sushant Singh Rajput
आप सभी sushant singh rajput को जानते ही होंगे| अगर आप sushant singh rajput को नहीं जानते तो हम आपके लिए Biography of sushant singh rajput लेकर आये है| जिसमे हम उनके शुरूआती जीवन से लेकर फिल्मी करियर सब पर इनफार्मेशन देंगे|
आम तौर पर यह माना जाता है की बॉलीवुड में नेपोटिस्म बहोत होता है| लेकिन sushant singh rajput Biography में हम आपको उनके उस पहलू से भी रूबरू करायेंगे की उन्होंने बिना किसी जान पहचान के बॉलीवुड में अपनी जगह बनायी और काफी साड़ी सफल फिल्म भी दी|
पहले हम susan singh rajput के बारे में कुछ basic information जान लेते है|
Basic Information about Sushant Singh Rajput
- Sushant Singh Rajput Birth Date: 21 जनवरी 1986
- Sushant Singh Rajput Birth place : पटना (Patna Bihar)
- College: देल्ही विश्वविद्यालय (Delhi University)
- Sushant Singh Rajput Height – (1.78m)
- Sushant Singh Rajput Hobbies – Dancing,
- Favorite Color – (Black)
- Sports – क्रिकेट(Cricket)
- Favorite Actor – शाहरुख खान(Shah Rukh Khan)
- Favorite Actress – ईशा शेरवानी (Isha Shervani)
शुरूआती जीवन
(Early Life of Sushant Singh Rajput)
susan singh rajput का जन्म पटना में 1986 में हुआ था| उनका पैतृक घर बिहार के purnea डिस्ट्रिक्ट में है| उनकी माता का 2002 में ही देहांत हो गया था| उन्हें चार बहने है जिसमे से एक बहन Mitu Singh जो की State level के cricket में चैंपियन है| 2002 में जब उनकी माता का देहांत हुआ तब से susan singh rajput के जीवन में एक गहरा प्रभाव पड़ा था| उसी वर्ष उनकी फॅमिली पटना से देल्ही में स्थानातरित हुई थी|
Early Education of Sushant Singh Rajput
sushant singh rajput बचपन से ही पढ़ने में अव्वल थे| उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा St. Karen’s Highschool से ली और बाद में वह आगे की पढ़ाई के लिए Kulachi Hansraj Model School में पढ़ने गए थे जो की नई देल्ही में स्थित है| उन्होंने अपनी 12 th क्लास की पढ़ाई पूरी की और तकरीबन 11 जीतनी विभिन्न एंट्रेंस एक्साम को क्लियर किया था| उन्होंने DCE के एंट्रेंस एग्जामिनेशन में 2003 में सातवा नंबर प्राप्त किया था और उसी के बदौलत उन्हें देल्ही कॉलेज ऑफ़ इंजिनियर में एडमिशन मिला था|
sushant singh rajput ने अपनी पढ़ाई के दौरान फिजिक्स ओलिंपियाड को भी जीता था| वो अपनी पढ़ाई के दौरान दुसरे बच्चो को ट्यूशन भी देते थे|
sushant singh rajput ने तीसरे साल में ही अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को छोड़ दिया था|
डांस क्लासेज
Sushant Singh join Dance classes
उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान ही बहोत प्रचलित Shiamak Davars Dance classes को ज्वाइन किया था| वह डांस में भी उतने अच्छे थे की बहोत ही कम समय में ही उन्होंने Shiamak Davars Dance classes का जो standard dance group को ज्वाइन कर लिया| 2005 में उनकी पसंदगी 51st Filmfare Award में background डांसर में पसंदगी हुई थी| बाद में वह उस टीम का भी हिस्सा बने थे जिसने 2006 में ऑस्ट्रेलिया में Commonwealth games में opening ceremony के cultural program में परफॉरमेंस किया था| sushant singh rajput ने अपनी एक्टिंग अपने गुरु बेर्री जॉन से सीखी थी|
Sushant Singh Rajput join theater and work in Television
Dance classes में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद उन्होंने अपने हाथ को फिल्मो में भी आजमाने चाहे और मुंबई चल कर Nadira Babbar’s Ekjute Theater को ज्वाइन किया था| वहा पर उन्होंने ढाई वर्ष तक काम किया| बाद में बालाजी टेलीफिल्म के द्वारा उनको पहला ब्रेकथ्रू मिला था|
2008 में Sushant Singh Rajput “किस देश में हे मेरा दिल” नाम की सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की और इसमे उन्होंने Preet Juneja का किरदार निभाया था|
2009 में उन्होंने “पवित्र रिश्ता” में अपना अभिनय दिया| पवित्र रिश्ता में उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभाया था जो की एक गंभीर किरदार था| उस किरदार में उनको पुरे फॅमिली को एकसूत्र में बांधे रखते हुए व्यक्ति का किरदार निभाना था|
2010 में उन्होंने Dance reality show “ज़रा नचके दिखा” में पार्टिसिपेट किया था, और बाद में उसी वर्ष उन्होंने झलक दिखला जा सीजन 4 में काम किया था|
Sushant Singh Rajput in Film Industry
उन्होंने अभिषेक कपूर की फिल्म “Kai Po Che(2013)” के लिए अपना ऑडिशन दिया था और उसमे उनको पसंद भी किया गया था| इस फिल्म में उनका किरदार तिन सबसे महत्वपूर्ण किरदार में से एक था|
उन्होंने अपनी दूसरी मूवी “शुद्ध देशी रोमांस” में काम किया था और बाद में राजकुमार हिरानी की फिल्म PK(2014) में भी काम कीया था|
2015 में उन्होंने “Detective Byomkesh Bakshy” में लीड रोले में काम किया था| यह उनकी पहली sole मूवी थी| इसमे उन्होंने एक डिटेक्टिव का किरदार निभाया था| इस किरदार के बाद Sushant singh rajput के एक्टिंग की काफी सराहना भी की जाने लगी थी|
2016 मे उनको अपने जीवन की सबसे बड़ी और सफल मूवी “M S Dhoni: The Untold Story” मिली थी| यह एक बायोग्राफी पर आधारित मूवी थी जो की तत्कालीन भारतीय कप्तान M S Dhoni पर आधारित थी| इस मूवी में उन्होंने क्रिकेटर M S Dhoni का बहुत ही अच्छा किरदार निभाया था| उन्होंने एक साल तक अपने आपको सिर्फ इस मूवी के लिए ही ट्रेन किया था और किरण मोरे से उन्होंने ट्रेनिंग ली थी| इस मूवी के कारण उनको बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिला था|
उन्होंने 2017 में राबता मूवी में भी काम किया था|
बाद में 2018 में केदारनाथ मूवी आयी थी|
2019 में उन्होंने Sonchiriya में भी अपना किरदार निभाया था और Chhichhore में श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था| छिछोरे में हॉस्टल जीवन की कहानी को दिखाया गया है| इस मूवी में उन्होंने दो किरदार को निभाया है| जिसमे एक किरदार में वह स्टूडेंट होते है तो दुसरे किरदार में वह बूढ़े का अभिनय करते है|
इसी मूवी में Sushant singh rajput ने बहोत ही अच्छी बात कही थी जो की वह खुद ही अपने जीवन में नहीं अप्लाई कर सके| इस मूवी में उन्होंने अपना बच्चा जो की कॉलेज में एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाने की वजह से आत्म हत्या करने की कोशिश कर रहा होता है| जिसमे sushant singh rajput समजाते है की कभी भी इस तरह से फ़ैल होने पर आत्म हत्या नहीं करनी चाहिए बल्कि महेनत से उस तकलीफ का सामना करना चाहिए|
sushant singh rajput का अंतिम समय
14 जून के दिन उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी| उन्होंने अपने बांद्र के निवास स्थान पर ही ख़ुदकुशी कर ली थी|वह अपने अंतिम समय में काफी डिप्रेस्ड थे| बहोत कम समय में उनहोने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और देश के कई लोगो के वे आदर्श बन गए थे| उनका अभिनय करियर 2003 से शुरू हुआ था और 2020 तक बहोत ही अच्छे से चला था| उन्होंने अपने फ़िल्मी ईर में 12 जीतनी फिल्मो और पांच जीतनी टेलीविज़न सीरियलों में काम किया था|
यह भी पढ़े:
Sushant Singh Rajput Timeline in Film and Television
Year | Contribution of Sushant Singh Rajput |
---|---|
2008 | किस देश में हे मेरा दिल |
2009 | पवित्र रिश्ता |
2010 | ज़रा नचके दिखा, झलक दिखला जा सीजन 4 |
2013 | Kai Po Che Movie |
2014 | मूवी “शुद्ध देशी रोमांस”, PK |
2015 | Detective Byomkesh Bakshy |
2016 | M S Dhoni: The Untold Story, Best Actor Award |
2017 | राबता |
2018 | केदारनाथ |
2019 | Sonchiriya, Chhichhore |
Image of Sushant Singh Rajput
हमारी और से युवाओं के प्रेरणास्त्रोत सुशांत सिंह राजपूत को “श्रद्धांजलि”
हमें आशा है की आपको सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी (Biography of sushant singh rajput) में उनके जीवन की अच्छी इनफार्मेशन प्राप्त हुई होगी| अगर आप और भी इस विषय में जानते है तो आप इसे कमेंट करके बताये जिसे हम Biography of sushant singh rajput को और भी बहेतर बना शके|
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी hindi Biography of Sushant singh Rajput पसंद आयी है तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे धन्यवाद| हमारी और
RIP sushant Singh
BTW nice information regarding sushant
Nice article about sushant singh
RIP SUSHANT GOD BLESS YOU