Bilirubin test in Hindi: क्या आप जानते है की Bilirubin Test क्या होता है? यहाँ हमने आपसे what is bilirubin test in Hindi? पर जानकारी दी है|
हेल्लो फ्रेंड्स Be Educated के इस लेख में आपका स्वागत है| आज के इस लेख से हम आपको बिलीरुबिन(Bilirubin) के बारे में| आप कभी अपना health check करने केलिए या कोई बीमारी की वजहसे अगर अस्पताल गए हो और डोक्टर ने आपको liver function test करने को कहा तो यह लेख आपके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट है| बिलीरुबिन(Bilirubin) लीवर function के अंतर्गत आता है| अगर आपने कभी भी report में पढ़ा हो तो उसमे तिन प्रकार के बिलीरुबिन(Bilirubin) test दिखाए होते है|
- Direct Bilirubin Test (डायरेक्ट बिलीरुबिन)
- Indirect Bilirubin Test (इनडायरेक्ट बिलीरुबिन)
- Total Bilirubin Test (टोटल बिलीरुबिन)
बिलीरुबिन क्या है (what is bilirubin?)
हमारे रक्त में में तिन प्रकार के सेल होते है, जिसे RED BLOOD CELL(RBC), WHITE BLOOD CELL(WBC) और PLATELETS के नाम से जाने जाते है| बिलीरुबिन(Bilirubin), RED BLOOD CELL(RBC) में से ही बनता है| हर प्रकार के सेल एक निश्चित आयुष्य होता है| RED BLOOD CELL(RBC) का आयुष्यकाल 100 दिन से 120 दिन के बिच में होता है और उसका कार्य ऑक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने का होता है| यही RED BLOOD CELL(RBC) की आयु समाप्त होती है तो वह बिलीरुबिन में कन्वर्ट हो जाता है|
बिलीरुबिन के प्रकार (Types of Bilirubin)
बिलीरुबिन को दो भागो में विभाजित किया गया है,
Direct Bilirubin (डायरेक्ट बिलीरुबिन): Direct Bilirubin (डायरेक्ट बिलीरुबिन) पानी और रक्त में आसानी से घुल जाता है|
Indirect Bilirubin (इनडायरेक्ट बिलीरुबिन): Indirect Bilirubin (इनडायरेक्ट बिलीरुबिन) पानी और रक्त में आसानी से घुल नहीं पाते है, इसलिए हमारे शरीर में से एक पप्रोटीन जिसे एल्ब्यूमिन(albumin) कहाजाता है वह Indirect Bilirubin (इनडायरेक्ट बिलीरुबिन) को लेकर लीवर में आता है|
लीवरमें लाये गए Indirect Bilirubin (इनडायरेक्ट बिलीरुबिन) को लीवर के द्वारा Direct bilirubin में कन्वर्ट किया जाता है और बाद में वह मल और मूत्र के द्वारा बहार भेजा जाता है| जितना बिलीरुबिन की मात्रा मल में अधिक होंगी उतनाही मल और मूत्र पीला होगा|
बिलीरुबिन के मात्रा कैसे बढती है? ( how increase quantity of bilirubin in liver?)
albumin के द्वारा लाया गया बिलीरुबिन लीवर में पहोचता है तब अगर लीवर अपना कार्य करने में असक्षम हो ताम बिलीरुबिन का योग्य निकाल नहीं होता है और उसकी मात्र लीवर में बढ़ जाती है| बिलीरुबिन की मात्र बढ़ने से वह अन्य भी RED BLOOD CELL(RBC) को नुकशान पहोचने का कार्य करते है|
बिलीरुबिन की मात्रा कितनी होनी चाहिए? (What should be the amount of bilirubin?)
- Total bilirubin Test की value 0.2 से 1.2 mg/dL
- Direct Bilirubin Test की value upto 0.25 mg/dL
- Indirect Bilirubin Test की वैल्यू 0.2 से 0.8 mg/dL
नवजात शिशुओं में इसकी मात्र तिन से चार गुना अधिक होती है लेकिन वह इतनी नुकशानकर्ता नहीं है जीतनी एक वयस्क स्त्री या पुरुष में होती है| अगर उसमे भी अगर वयस्क अल्कोहोल का सेवन करता हो तो उसके लिए यह सबसे नुकशान करता है क्योंकि अल्कोहोल सबसे पहले लीवर को हो ख़राब करता है और उसकी वजह से लीवर अपने function को पूरा नहीं कर सकता है|
बिलीरुबिन की मात्र बढ़ने से क्या होता है?
बिलिरुबिन्न की मात्रा बढ़ना सच में काफी चिंता का विषय है| मात्रा बढ़ने से Jaundice हो सकता है, शरीर पीला पड़ सकता है और और कभी कभी लीवर में सुजन भी देखने को मिलती है| इसके आलावा fatty liver disease, liver cirrhosis और cancer भी हो सकता है, जोकि जानलेवा बिमारी है|
पानी के अधिक से अधिक लाभ लेने किए लिए आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए
बिलीरुबिन के मात्र बढ़ने पर क्या करे और क्या न करे?
- फाइबर से युक्त खाना भरपूर खाए और साथ पानी का भी सेवन करे ताकि फाइबर को पचाने में आसानी हो |
- फ्रूट, बिज, हरी सब्जी, और साबुत अनाज का सेवन करे|
- जौ को तवे पर भुनाने के बाद खाने से काफी लाभ होता है|
- लाल रंग की सब्जी और मुली भी काफी स्वास्थ्य वर्धक मानी जाती है|
- नमकयुक्त भोजन, टला हुआ भोजन,ज्यादा चर्बीयुक्त भोजन नहीं खाना चाहिए|
- अल्कोहोल का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा गंभीर परिस्थिति का सामना करना पड सकता है|
आज के इस लेख में हमने आपको Bilirubin Test in hindi के बारेमे बताया आशा है की आपको हमारा यह Bilirubin Test पर का लेख पसंद आया होगा| अगर आप इस तरह के और भी लेख चाहते है और समजन अचहते है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है|
आप यह लेख Be Educated पर पढ़ रहे है, अगर आपको हमारा यह लेख ज्ञानवर्धक लगा और आपको कुछ अच्छी बात जानने को मिली होतो कृपया इसे अन्य लोगोके साथ भी सांझा करे| धन्यवाद|
Superb information
I am visit your website on daily basis and found daily new unique article
Nice